Diabetes : शुगर (Diabetes) के मरीजों को अपना ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित रखना ना बड़ा ही मुश्किल होता है। क्योंकि इसके लिए जरूरी है कि, वो अपनी जीवन शैली और खान-पान से जुड़ी उन आदतों को अपनाएं जो उनके संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो, और उनका (Diabetes) ब्लड शुगर (Diabetes) लेवल भी हमेशा नियंत्रित रहे। ब्लड शुगर नियंत्रित रखने के कुछ नेचुरल उपाय भी हैं। विशेषज्ञों के अनुसार डायबिटीज (Diabetes) रोगियों के लिए तुलसी, जैतून और शलजम की पत्तियां उनके ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रख सकती हैं।
Diabetes
![शुगर के मरीज सुबह बासी मुंह चबाएं ये 4 पत्ते, कंट्रोल में रहेगा शुगर लेवल! Diabetes 2 Diabetes](https://i0.wp.com/ganeshavoice.in/wp-content/uploads/2022/01/sugar-1.jpg?resize=300%2C218&ssl=1)
Basant Panchami कब है बसंत पंचमी? जानिए पूजा-विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व
मीठी तुलसी
मीठी तुलसी को स्टेविया भी कहते हैं डायबिटीज के रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद होती है। वर्ष 2018 के एक अध्ययन में पाया गया कि जिन मरीजों को मीठी तुलसी दी गई उनमें ब्लड शुगर लेवल में कमी देखने को मिली। अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन और अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन के अनुसार, स्टेविया के पत्तों का सेवन डायबिटीज के रोगियों के लिए फायदेमंद है। इन्हें आप सुबह बासी मुंह चबा सकते हैं।
जैतून की पत्तियां
जैतून में कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं जो बीमारियों का नाश करने में मदद करते हैं। टाइप टू डायबिटीज के मरीजों के लिए जैतून के पत्ते ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं। वर्ष 2013 में किए गए एक अध्ययन के अनुसार वैज्ञानिकों ने पाया कि जैतून के पत्ते इन्सुलिन रेजिस्टेंस में सुधार कर सकते हैं। इस शोध में 46 प्रतिभागियों को जैतून के पत्ते खाने के लिए दिए गए और 12 हफ्ते बाद देखा गया कि डायबिटीज के मरीजों में काफी बदलाव हुए हैं।
Jujube Leaves : बेर के पत्ते भी होते हैं फायदेमंद, जानिए इसके 4 सेहत लाभ
गुड़मार के पत्ते
आयुर्वेद में गुड़मार को औषधीय पौधा कहा गया है यह ब्लड शुगर लेवल को कम करने के लिए भी जाना जाता है। वर्ष 2013 के अध्ययन में टाइप वन और टाइप टू डायबिटीज के मरीजों को 18 महीनों तक गुड़मार के पत्ते दिए गए जिसके बाद इंसुलिन लेने वाले मरीजों से तुलना की गई। इस तुलनात्मक अध्ययन में पाया गया कि गुड़मार का पत्ता खाने वाले मरीजों में काफी सकारात्मक परिणाम मिले। इससे रक्त शर्करा को कम करने में मदद मिली।
Drawing Room Picture ड्राइंग रूम में न लगाएं ऐसी फोटो, हो सकता है बड़ा नुकसान
शलजम के पत्ते
शलजम में पौष्टिक फल है जिसमें फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है इसकी पत्तियां भी बहुत ही फायदेमंद होती हैं। अध्ययन के मुताबिक टाइप वन डायबिटीज वाले मरीजों को अगर फाइबर का सेवन कराया जाए तो ब्लड शुगर लेवल को कम करने में मदद मिल सकती है। ऐसे पेशेंट को अगर शलजम के पत्ते चबाने के लिए दिए जाएं तो उनमें ब्लड शुगर, इंसुलिन और लिपिड के स्तर में सुधार देखने को मिल सकता है।
![शुगर के मरीज सुबह बासी मुंह चबाएं ये 4 पत्ते, कंट्रोल में रहेगा शुगर लेवल! Diabetes 2 Diabetes](https://i0.wp.com/ganeshavoice.in/wp-content/uploads/2022/01/sugar-1.jpg?resize=300%2C218&ssl=1)
(नोट: यह लेख डायबिटीज को लेकर किए गए अलग-अलग अध्ययनों पर आधारित है अगर आप डायबिटीज के पेशेंट हैं तो इन नुस्खों का उपयोग करने से पहले एक बार चिकित्सक की सलाह जरूर लें।)
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।