shyama maai temple
धर्म दर्शन राशिफल

एक राजा की चिता के ऊपर बना है यह मंदिर, नवविवाहित जोड़ों के लिए है खास shyama maai temple

shyama maai temple : भारत कई रहस्‍यमयी मंदिरों का घर है। रहस्‍य भी ऐसे जो सदियों से अनसुलझे हैं। इसके अलावा कई मंदिर अपने साथ जुड़ी अजीब मान्‍यताओं, भौगोलिक स्थितियों आदि के कारण भी प्रसिद्ध हैं। इन्‍हीं में से एक है बिहार के दरभंगा में चिता पर बना मां काली का मंदिर। श्यामा माई (shyama maai temple) के नाम से मशहूर यह काली मंदिर श्‍मशान घाट में है। इतना ही नहीं यह मंदिर चिता के ऊपर बना है। मान्‍यता है कि इस मंदिर में मां श्‍यामा काली (shyama maai temple) के दर्शन मात्र से सारी मुरादें पूरी हो जाती हैं।

shyama maai temple

shyama maai temple
shyama maai temple

 इन राशि वालों को शेयर और व्यापार में धनलाभ के प्रबल योग

तंत्र-मंत्र, टोटकों के प्रभाव को दूर कर सकता है ये पेड़, जानिए इसके फायदे

किसकी है चिता?
श्‍यामा माई का यह मंदिर महाराजा रामेश्वर सिंह की चिता पर बनाया गया है। यह बेहद ही अजीब बात है कि किसी मंदिर का निर्माण किसी व्‍यक्ति की चिता पर किया गया हो। हालांकि इसके पीछे की एक खास वजह है। महाराजा रामेश्वर सिंह दरभंगा राज परिवार के साधक राजाओं में से एक थे। देवी के प्रति उनकी साधना मशहूर है। यहां तक कि अब इस मंदिर को रामेश्वरी श्यामा माई के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर की निर्माण 1933 में महाराजा रामेश्‍वर सिंह के वंशज दरभंगा के महाराज कामेश्वर सिंह ने की थी।

 इस राशि के लोगों को साढे़साती से मिलेगी मुक्ति

इस मंदिर में मां काली के गले में मुंडों की माला है और इसमें मुंड की संख्‍या हिंदी के वर्णमाला के अक्षरों जितनी यानी कि 52 है। मान्‍यता है कि हिंदी वर्णमाला सृष्टि की प्रतीक है। इस मंदिर की एक और खास बात यहां कि आरती है। इस मंदिर की आरती इतनी मशहूर है कि इसमें शामिल होने के लिए भक्‍त घंटों तक इंतजार करते हैं। खासतौर पर नवरात्रि में तो यहां भारी भीड़ होती है।

 यहां टॉयज प्लेन चढ़ाने से पूरी होती है विदेश जाने की इच्छा

तंत्र-मंत्र दोनों से होती है पूजा
इस मंदिर में मां काली की पूजा वैदिक और तांत्रिक दोनों विधियों से की जाती है। वैसे हिंदू धर्म में शादी के 1 साल बाद तक दूल्‍हा-दुल्‍हन को श्मशान घाट में नहीं जाने के लिए कहा गया है लेकिन इस मंदिर में दर्शन करने के लिए नवविवाहित दूर-दूर से आते हैं। मान्‍यता है कि ऐसा करने से उनका दांपत्‍य जीवन सुखी रहता है।

shyama maai temple
shyama maai temple

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in