Financial Tips : वास्तु शास्त्र में जीवन से जुड़ी हुई बातों और हमारी दिनचर्या को भी महत्व (Financial Tips) दिया गया है। कुछ हमारी दिनचर्या, छोटी गलतियां हमारी आर्थिक तरक्की में बाधा बन जाती हैं। अज्ञानता के कारण हम कुछ ऐसे काम कर देते हैं, जो आय के स्रोत को प्रभावित करते हैं। धन का आगमन बाधित होता है। बचत कम और खर्च ज्यादा होने लगता (Financial Tips) है। ऐसे लगता है कि माता लक्ष्मी आपसे नाराज हो गई हैं। बनते हुए काम बिगड़ने लगते हैं। आइए जानते हैं वास्तु से जुड़ी उन बातों के बारे में जो आय को प्रभावित करती हैं।
Financial Tips
तंत्र-मंत्र, टोटकों के प्रभाव को दूर कर सकता है ये पेड़, जानिए इसके फायदे
Shattila Ekadashi जानिए कब है षटतिला एकादशी, तिथि, मुहूर्त और व्रत विधि
1. घर में आप जब भी झाड़ू लगाएं तो उसके बाद उसे लोगों की आंखों से छिपाकर रख दें। उसका अनादर न करें। झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। इससे घर की नकारात्मकता दूर होती है। साफ-सफाई होती है।
2. यदि आपके किचने में टूटे, फूटे या चिटके बर्तन हैं, तो उनको बाहर कर दें। ऐसे बर्तनों का प्रयोग करना आमदनी को प्रभावित करता है। यहां तक कि फटे और पुराने कपड़ो का प्रयोग करना भी दरिद्रता को बढ़ाता है। किचन में रात का जूठे बर्तन नहीं छोड़ने चाहिए।
Unique Rituals यहां टॉयज प्लेन चढ़ाने से पूरी होती है विदेश जाने की इच्छा
3. लक्ष्मी जी की पूजा के लिए हम मूर्तियों या तस्वीरों का उपयोग करते हैं, लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि लक्ष्मी जी की मूर्ति या तस्वीर आमने सामने न रखें। इससे धन आगमन प्रभावित होता है। ऐसा करने से बचना चाहिए।
4. आपके घर के अंदर कोई बंद पड़ी घड़ी है या टूटी फूटी है, तो उसे मरम्मत कराकर सही हालत में उसका प्रयोग करें अन्यथा उसे घर से बाहर कर दें। घड़ी को प्रगति का सूचक माना जाता है। घड़ी बंद मतलब तरक्की बंद।
Dream House चाहिए सपनों का घर? जरूर करें चमत्करी उपाय
5. आप अपने घर के बगीचे में बड़े पेड़ न लगाएं। बोनसाई वाले पौधे और कांटे वाले पौधों से बचें। ये निगेटिव एनर्जी को बढ़ाते हैं, जिससे आपकी प्रगति में रुकावट पैदा होती है।
6. कई बार हमारा पर्स फट जाता है, लेकिन उसे बदलते नहीं हैं। पर्स का संबंध आपकी आय से है। पर्स अच्छा होना चाहिए। फटे या बहुत पुराने पर्स का प्रयोग न करें।
7. ऐसी मान्यता है कि बंद तालों को रखने से भाग्य का साथ नहीं मिलता है। घर के अंदर खराब ताले या बंद पड़े तालों को न रखें। उनको तत्काल हटा दें।
8. यदि आप बिस्तर पर बैठकर खाना खाते हैं, तो अपनी इस आदत को बदल दें। इससे माता लक्ष्मी नाराज होती हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।