Dream House
चमत्कारी उपाय राशिफल लाल किताब

Dream House चाहिए सपनों का घर? जरूर करें चमत्करी उपाय

Dream House :  सपनों के घर (Dream House) की चाहत हर इंसान की होती है। कुछ लोग बहुत आसानी से अपना घर बना लेते हैं, जबकि लोगों को बहुत मेहनत करने के बाद भी मकान के सुख से वंचित रह जाते हैं। अपने मकान का सुख पाने के लिए लाल किताब में कुछ उपाय बताए गए हैं। जानते हैं कि सपनों के घर (Dream House) की लालसा को पूरा करने के लिए लाल किताब में कौन-कौन से उपाय बताए गए हैं।

Dream House

Dream House
Dream House

Toe Ring ​पति को हो सकता है खतरा, यदि इस तरह पहनेंगी बिछिया

Numerology : रोमांटिक होते हैं इन तारीखों में जन्मे लोग

– लाल किताब के अनुसार नीम की लकड़ी से छोटा घर बनाकर किसी गरीब के दान करें। इसे किसी मंदिर में भी रख सकते हैं। लाल किताब के इस उपाय से शीध्र ही मकान खरीदने का सपनी पूरा होता है।

– लाल रंग के कपड़े में 6 चुटकी कुमकुम, 6 लौंग, नौ बिंदी, 6 कौडियां और नौ मुट्ठी मिट्टी मिलाकर बांध लें। इसके बाद इसे किसी नदी में बहा दें। लाल किताब के इस उपाय को करने से घर के संबंधित समस्या का निदान होता जाता है।

Sakat Chauth 2022: कब है सकट चौथ? जानें मुहूर्त एवं महत्व

Sindoor सिंदूर से चमकेगी आपकी किस्मत, जानिए कैसे?

– मिट्टी की हांडी में दूध, दही, कपूर, मिश्री, घी और शक्कर डालें। इसके बाद इस हांडी के सामने मां दुर्गा के नवार्ण मंत्र का 108 बार जाप करें। इसके बाद इस हांडी को मिट्टी में गाड़ दे या किसी नदी में बहा दें। इस उपाय को करने से जमीन और मकान का सपना पूरा होता है।

– अगर कोई मनचाहा मकान या जमीन लेना चाहते हैं तो उस स्थान की थोड़ी सी मिट्टी लेकर एक कांच की बोतल में डाल लें। किसी भी महीने के शुक्लपक्ष की अष्टमी के दिन हांडी में इस मिट्टी में गंगाजल और कपूर मिलाकर इसे जौं के ढेर पर स्थापित कर दें।

Magh Month : माघ महीने में इन उपायों को करने से मिलेगा अनन्त फल

इसके बाद ‘ऐं ह्रीं क्‍लीं चामुण्‍डाय विच्‍चे नम:’ इस मंत्र का जाप करें। फिर अगले दिन जौं को किसी नदी में प्रवाहित कर दें। साथ ही मिट्टी के मनचाही जमीन पर डाल दें। लाल किताब के इस उपाय से मनचाही जमीन या घर का सपना पूरा होता है।

Dream House
Dream House

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in