chini ka totka
राशिफल लाल किताब

चीनी के टोटके से तुरंत बनेंगे बिगड़े काम, पितृ और शनि दोष से मिलेगी मुक्ति chini ka totka

chini ka totka : रसोई में अक्सर चीनी का इस्तेमाल किया जाता है। (chini ka totka) यह ना केवल चाय में मिठास बढ़ाने का काम करता है, बल्कि जीवन की कई मुश्किलों को भी दूर करने में कारगर होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चीनी का ग्रहों से कनेक्शन है। इसके अलावा कुछ खास अवसर पर शुभता के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता हैं। जानते हैं चीनी के 5 टोटकों के बारे में जो जीवन की कई परेशानियों से छुटकारा दिलाते हैं।

chini ka totka /चीनी के टोटके

chini ka totka
chini ka totka

मिलेगी सफलता और पैसा बसंत पंचमी पर राशि अनुसार करें उपाय 

अचानक रुक गया है बिजनेस, करें इस रंग का इस्तेमाल; होगी आर्थिक प्रगति 

चीनी के टोटके- 1
सूर्य ग्रह के कमजोर होने से नौकरी में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कुंडली के सूर्य को मजबूत बनने के लिए एक तांबे के बर्तन में चीनी और पानी का घोल बनाकर इसे पीने से सूर्य मजबूत होता है।

जेब से सिक्के गिरना क्या देता है संकेत? होगा धन लाभ होगा या…

चीनी के टोटके- 2
अगर किसी जरूरी काम के लिए घर से दूर जा रहे हैं और चाहते हैं कि काम में सफलता मिल जाए। ऐसे में एक दिन पहले रात में तांबे के बर्तन में चीनी और पानी मिलाकर रख दें। काम के लिए निकलने से पहले इसका सेवन करें। मान्यता है कि ऐसा करने से काम में सफलता मिलती है।

बुध ग्रह हुए उदय, इन राशि को देंगे पैसा और सफलता Budh Uday 2022

चीनी के टोटके- 3
शनि की पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए भी चीनी का टोटका असरकारक है। इसके लिए चीनी को पीसकर उसमें नारियल के छोटे-छोटे टुकड़े कों को मिला लें। इसके बाद इसे चीटियों को खिलाएं। ऐसा करने से शनि की पीड़ा से मुक्ति मिलती है।

किसे मिलेगा पैसा और प्यार, बर्थ डेट से जानें कैसा रहेगा फरवरी 

चीनी के टोटके- 4
पितृदोष से छुटकारा पाने के लिए भी चीनी का टोटका असरकारक है। इसके लिए आटे में चीनी मिलाकर कौवों को खिलाएं। चीनी के इस टोटके से पितृदोष से शांति मिलती है।

chini ka totka
chini ka totka

चीनी के टोटके- 5
राहु दोष को दूर करने के लिए ही चीनी का टोटका खास है। इसके लिए लाल कपड़े में चीनी बांधकर रात को सोते समय अपने तकिए के नीच रख लें। ऐसा लगातार कई दिनों तक करना होगा।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in