धन का होगा आगमन,चमकेगी किस्मत, इस दिशा में लगाएं बांस का पौधा Bamboo vastu

Bamboo vastu : वास्तु शास्त्र में कुछ पौधों (Bamboo vastu) को घर के लिए लकी माना गया है। इन पौधों  को घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही दुर्भाग्य दूर होते हैं. ऐसा ही एक पौधा बांस (Bamboo vastu ) का है। वास्तु शास्त्र में इसे सौभाग्य का प्रतीक माना गाया है। क्योंकि इसे घर में लगाने से परिवार खुशहाल और संपन्न रहता है। ऐसे में जानते हैं कि घर में बांस का पौधा Bamboo vastu  किस प्रकार लगाना शुभकारी होगा।

Bamboo vastu  होता है धन का आगमन

Bamboo vastu Tips

मिलेगी सफलता और पैसा बसंत पंचमी पर राशि अनुसार करें उपाय

बुध ग्रह हुए उदय, इन राशि को देंगे पैसा और सफलता

वास्तु शास्त्र के जानकार उन घरों में बांस का पौधा लगाने की सलाह देते हैं, जहां वास्तु दोष होता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि ये पौधा वातावरण के शुद्ध कर घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। घर में सुख-शांति और आर्थिक संपन्नता के लिए इसे पूरब दिशा में लगाना चाहिए। इसके अलावा इसे ड्राइंग रूम, लिविंग रूम या उस स्थान पर भी लगा सकते हैं जहां घर के लोग उठते-बैठते हों। इससे परिवार के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम बना रहता है।

सूर्य की बदली चाल, इन लोगों को बनाएगी मालामाल Sun Transit

घर में कहां लगाएं बांस का पौधा?
बांस का पौधा अगर घर में लगाते हैं तो उसे ऐसी जगह पर रखें जहां धूप ना आती हो, क्योंकि इससे पौधा खराब हो जाएगा। जिसका घर-परिवार की आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक असर पड़ेगा।

किसे मिलेगा पैसा और प्यार, बर्थ डेट से जानें कैसा रहेगा फरवरी 

कैसा होना चाहिए बांस का पौधा?
बांस का पौधा वासु शोधक के रूप में भी काम करता है। बांस के पौधे वायु प्रदूषण को कम करने में सहयक होते हैं। ऐसे में 2-3 फीट की ऊंचाई तक बढ़ेने वाले बांस के पौधे लगना उचित होगा।

Bamboo vastu

Bamboo vastu

ऑफिस में भी लगाना है लाभकारी
दफ्तर में बांस का पौधा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। इसलिए ऑफिस में लगाने पर इसमें समय समय पानी देते रहना चाहिए। इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।