vastu tips : वास्तु शास्त्र (vastu tips) के सिद्धांत के मुताबिक केवल घर बनाना ही कारगर नहीं होता, बल्कि इसका उपयोग बिजनेस के लिए भी अच्छा होता है। कई बार बिजनेस वाले स्थान पर वास्तु दोष होने के कारण आर्थिक उन्नति नहीं होती है। साथ ही अक्सर व्यापार में नुकसान होता रहता है। ऐसे में वास्तु शास्त्र (vastu tips) के कुछ उपाय बिजनेस में अपार सफलता और आर्थिक उन्नति दिला सकते हैं। आइए जानते हैं बिजनेस के लिए वास्तु टिप्स।
vastu tips

निसंतान दंपति के लिए कारगर साबित होते हैं ये उपाय Childless couple
शादी में बाधा आ रही है तो अपनाएं ये टिप्स, जल्द मिलेगा जीवनसाथी
वास्तु शास्त्र में रंगों का खास महत्व है। हर रंग में अलग-अलग एनर्जी होती है जिसके कारण ये वास्तु दोषों को दूर करने में सहायक होते हैं। वास्तु दोष के कारण बिजनेस में तरक्की नहीं होती है। ऐसे में काले रंग के इस्तेमाल से व्यापार में आने वाली रुकावटों को दूर कर सकते हैं। बिजनेस वाले स्थान पर दक्षिण-पूर्व की दीवार को काले रंग से पेंटिंग करा सकते हैं।
फरवरी में इन लोगों का होगा भाग्योदय, ग्रह परिवर्तन देंगे जबरदस्त लाभ
काले रंग का इस्तेमाल क्यों?
वास्तु शास्त्र के मुताबिक काले तत्व पानी है। यह पानी का पोषक है। इसलिए दक्षिण-पूर्व की दिशा में थोड़ी-बहुत मात्रा में भी काला रंग करवाने से इस दिशा के जुड़े वास्तु दोष खत्म हो जाते हैं, परिणामस्वरूप व्यपार में आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगता है। अगर व्यापार पूरी तरह से ठप पड़ गया है तो ऐसे में दक्षिण-पूर्व दिशा के बिलकुल निचले हिस्से में काले रंग से पेंट करवाने पर स्थिति सुधरने लगती है।
इन अंगों के फड़कने से होता है अचानक धन लाभ Limb twitching
और क्या करना होता है अच्छा?
बिजनेस में कामयाबी पाने के लिए टेबल पर व्यापार वृद्धि यंत्र, क्रिस्टल का कछुआ, श्रीयंत्र और क्रिस्टल बॉल इत्यादि रख सकते हैं। इसके अलावा दुकान, फैक्ट्री या ऑफिस में हल्के क्रीम अथवा सफेद रंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। वास्तु के मुताबिक इन रंगों से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जो बिजनेस में तरक्की के लिए मददगार होते हैं।
vastu tips

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।