maxresdefault copy 1
एस्ट्रो न्यूज ज्योतिष जानकारी राशिफल

कौवे crow से जुड़े 7 शुभ संकेत, जो व्यक्ति को बनाते हैं अमीर

crow: पितरों की आत्‍मा की शांति के लिए पितृ पक्ष में तर्पण-श्राद्ध किया जाता है। पितृ इससे खुश होकर आशीर्वाद देते हैं और जिंदगी में सुख-समृद्धि देते हैं। यदि पूर्वजों की कृपा आप पर हो रही है तो इसके संकेत भी पितृ पक्ष में नजर आते हैं। ये संकेत बताते हैं कि आपकी जिंदगी में पैसों की बारिश होने वाली है। आइए जानते हैं वे कौनसे शुभ संकेत हैं जो पूर्वजों के आशीर्वाद का साफ इशारा देते हैं।

maxresdefault copy 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

1- कौवे के लिए रखा गया भोजन यदि कौवे आकर खा लें तो यह संकेत होता है पितृ आपसे संतुष्‍ट हैं और वे आपके द्वारा दिए गए भोजन को ग्रहण कर रहे हैं।

2– पितृ पक्ष के दौरान कौवे का घर की छत पर आकर बैठने को पितरों का आशीर्वाद माना जाता है। ऐसा होने का मतलब है कि जल्‍द ही पैसा मिलने वाला है।

आपकी यह 9 आदतें ही आपको दिलाती हैं सफलता, धन व सम्मान Success Mantra

3– यदि कौवा सूखा तिनका लाते दिखे तो यह भी पैसा मिलने का संकेत है। इसके अलावा कौवा फूल-पत्‍ती लाता दिखे तो इसका मतलब है कि आप पितरों से जो भी मांगेंगे वह मनोकामना पूरी हो जाएगी।

4– कौवे का धूल में लिपटा होना भी अचानक पैसे मिलने का संकेत है।

अगर चाहते हैं रुपये पैसे money की बरकत तो आजमाएं ये अचूक उपाय

5- कौवे का अनाज के ढेर पर बैठे हुए दिखने का मतलब है आपके घर में सुख-समृद्धि आने वाली है।

6– गाय और कौवे का एकसाथ दिखना भी अच्‍छा होता है। यदि कौवा गाय की पीठ पर बैठकर उसे चोंच से रगड़ते दिखे तो घर में बड़ी खुशी आती है।

लोगों को अपना दीवाना बना देते हैं इन राशि के लोग, आपकी क्या राशि है 

7- वहीं कौवे का सुअर पर बैठे दिखना आपके अमीर होने का संकेत है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged crow, कौवे
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in