Child Astrology
ज्योतिष जानकारी राशिफल

खाने के बहुत शौकीन होते हैं मकर राशि के बच्चे Child Astrology

Child Astrology : किसी भी बच्चे (Child Astrology) को आप पूरी तरह से अपने सांचे में नहीं ढाल सकते हैं, लेकिन (Child Astrology) उनकी राशि के जरिए उनके स्वभाव और आदतों से जुड़ी कुछ बुनियादी बातें जानकर उनकी कमियों को दूर कर सकते हैं। हम लोग मकर लग्न या राशि वाले बच्चों के मनोविज्ञान को समझते हैं। मकर वाले बच्चों के अंदर किस प्रकार की प्रतिभा होती है, इसको गहराई से जानते हैं।

Child Astrology

Child Astrology
Child Astrology

मकर राशि के बच्चे परिपक्व, सुव्यवस्थित और सकारात्मक सोच वाले होते हैं। आप इन्हें बदमिजाजी या गलत व्यवहार करते हुए बहुत ही कम पाएंगे। यह किताबों और खिलौनों आदि को बहुत ही व्यवस्थित तरीके से रखते हैं। घरेलू जिंदगी को ही प्राथमिकता देना इनकी नियति है।

कब है गंगा दशहरा पर्व? सुख-समृद्धि के लिए करें ये उपाय Ganga Dussehra 2022

हमेशा टारगेट पर रहती निगाह
मकर का अर्थ है मगर। मगर का स्वभाव यूं तो आलसी है लेकिन उसकी निगाह सदैव अपने लक्ष्य पर रहती है। प्रायः देखा गया है कि मकर राशि या लग्न के बच्चे के शरीर का निचला हिस्सा दुबला पतला और निर्बल होता है। इनकी लंबाई प्रायः सामान्य से कुछ ज्यादा ही होती है।

Gita Gyan: हर काम में कामयाबी के लिए इन 5 बातों को बांध लें गांठ

कर्मठ होने के साथ पसंद होता है आराम
इस लग्न वाले बच्चे कर्मठ के साथ ही जबर्दस्त आराम पसंद भी होते हैं, जिस प्रकार मगरमच्छ को भोजन करने के बाद आराम के सिवाय और कुछ नहीं सूझता है, ठीक वही प्रवृत्ति इस राशि के लोगों की भी होती है। मकर राशि वाला व्यक्ति बहुत उत्साही होता है। यह अपने कर्म से कभी पीछे नहीं हटता है। प्रायः देखा गया है कि इनका सीना और सिर बड़ा होता है। जिन जातकों का सिर बड़ा होता है वे बहुत समझदार होते हैं।

Child Astrology
Child Astrology

बड़े होने पर पूरी ईमानदारी से करते हैं नौकरी
मकर राशि के बच्चों का एक विशेष गुण होता है कि यह जब भी किसी वस्तु को पकड़ लेते हैं तो उसे मगरमच्छ की तरह उदरस्थ कर लेते हैं। कहने का अर्थ है कि मकर वाला व्यक्ति किसी एक विषय पर महारत हासिल कर लेता है। बड़े होने पर ये समझदार और नौकरी पसंद होते हैं। ये अपने मालिक की मन लगाकर ईमानदारी से सेवा करते हैं।

जून माह के विवाह, गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त Shubh Muhurat June Month 2022

बच्चों को पढ़ाई में सोच समझकर दिलाएं विषय
इस लग्न वाले बच्चे बेहतरीन भोजन के बहुत शौकीन होते हैं। इनका कर्म क्षेत्र जिस विषय में होता है, उस विषय को यह बहुत अच्छी तरह से समझ लेते हैं। ये औसत से कहीं ज्यादा समझदार होते हैं, ये लोग अपने जीवन का ज्यादातर समय ऑफिस में ही गुजार देते हैं। इन बच्चों को स्कूल कालेज में विषय सोच-समझ कर ही दिलाएं, अच्छा तो यह है कि इन बच्चों का जिस फील्ड में इंटरेस्ट हो, वही सब्जेक्ट चुनने दें।

एक विषय का अध्ययन ही देता है सफलता
एक बात और है कि मकर वाले बच्चे को कभी बीच में साइड (संकाय) नहीं बदलनी चाहिए। इनको विषय रुचि के हिसाब से न मिले तो उसकी प्रगति नहीं हो पाती है, क्योंकि बीच में साइड चेंज कराना उसके भविष्य के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ होगा। मकर वालों के जीवन में अनेक कठिनाइयां आती हैं लेकिन यह उनका डटकर सामना करते हैं और विजयी भी होते हैं। स्कूल कालेज या खेलते समय इन्हें कोई हानि पहुंचाता है तो उसको ये कभी भूलते नहीं हैं। ये एक ही गलती को बार-बार नहीं करते हैं।

क्यों गिनकर नहीं बनानी चाहिए रोटियां? परिवार पर पड़ता है ये असर Roti Making Astrology

अच्छे कामों में रखते हैं रुचि
ये प्रत्येक कार्य सावधानी के साथ करते हैं। अच्छे कर्मों को करने में रुचि रखते हैं। अपने काम को रस लेकर करते हैं, लेकिन ये भक्ति भी एक सीमा तक ही करते हैं, क्योंकि यह मूलतः भौतिकवादी होते हैं। इन्हें सांसारिक सुख में ज्यादा आनंद प्राप्त होता है। अपना काम निकालने के लिए यह कुछ भी कर सकते हैं। वह बहुत उच्चाभिलाषी होते हैं, साथ ही अपने काम के दम पर समूह में प्रमुख स्थान पर पहुंचते हैं। मकर वालों का वैवाहिक जीवन सामान्य ही रहता है।

कैसा हो आपका व्यवहार
इन्हें सूर्य को रोशनी में खेलने के लिए प्रेरित करें, इनको अपनी योग्यताओं पर सतत संदेह बना रहता है, उससे इन्हें उबारने की निरंतर कोशिश करें।

Child Astrology
Child Astrology

Characteristics of Capricorn people
makar rashi/Lagna Ke Bachhe Kaise Hote Hain
Capricorn Ascendant People

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in