surya dev ganeshavoice.in दूर होगी धन की कमी, आज छठ पूजा पर करें सूर्यदेव की कृपा प्राति के उपाय chhath puja ke upay
राशिफल वास्तु टिप्स व्रत एवं त्यौहार

दूर होगी धन की कमी, आज छठ पूजा पर करें सूर्यदेव की कृपा प्राति के उपाय chhath puja ke upay

chhath puja ke upay : सूर्य देव की उपासना का पर्व छठ पूजा की शुरुआत नहाय-खाय से हो चुकी है। छठ पूजा में सूर्यदेव का खास महत्त्व है। सूर्य धन संपत्ति, स्वास्थ्य और तेज़ प्रदान करते हैं। सूर्य सृष्टि का आधार हैं। वास्तु में भी सूर्य गृह को काफी महत्व दिया गया है।

surya dev ganeshavoice.in दूर होगी धन की कमी, आज छठ पूजा पर करें सूर्यदेव की कृपा प्राति के उपाय chhath puja ke upay

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

माना जाता है कि वास्तु की पूर्व दिशा यदि दोषमुक्त है तो घर के भी सदस्य खुशहाल और संपन्न होते हैं। सूर्य देव की उपासना के पर्व छठ में कुछ वास्तु उपाय करने से भी घर में धन संपदा का आगमन होता है।

सूर्य देव के साथ सात घोड़ों की तस्वीर-
वास्तु के अनुसार, सूर्य देव के साथ सात घोड़ों के रथ वाली तस्वीर को घर में लगाने से धन की कमी नहीं होती। माना जाता है कि ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और संपन्नता बनी रहती है। तस्वीर लगाते वक़्त ध्यान रखें कि उसकी दिशा पूरब में हो।

अमीर बनना चाहते हैं तो कार्तिक पूर्णिमा पर कर लें ये खास उपाय 

तिजोरी में रखें तांबे से बनी सूर्य की प्रतिमा-
सूर्य देव की तांबे से बनी प्रतिमा को तिजोरी में रखने से भी धन लाभ होने की मान्यता है। वास्तु में यह भी कहा गया है कि अगर आप अपने गहनों के बीच इस तांबे की प्रतिमा को रखते हैं तो इससे धन में वृद्धि होती है।

रविवार के दिन करें ये काम-
वास्तु के अनुसार, रविवार को सूर्योदय के पश्चात और सूर्यास्त के पहले नमक न ग्रहण करने से पैसे संबंधी शिकायतें दूर होतीं हैं। रविवार को दिन में मीठी चीजें खाएं और रात को नमक से बना भोजन ग्रहण करें। इस दिन लाल और पीले रंग के कपड़े पहनें। रविवार के दिन गुड़ का प्रयोग करें।

यदि दी किसी को गाली या किया अपमान तो आप झेल सकते हैं ये परेशानी 

रसोईघर में हो प्रकाश आने की जगह-
सूर्य की किरणें जहां भी पड़तीं हैं, वहां सकारात्मक उर्जा का वास होता है। इसलिए रसोईघर में प्रकाश आने की जगह रखें। इसी तरह स्नानघर में भी सूरज की रोशनी के लिए जगह बनाएं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged chhath puja ke upay
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in