Top Baby Names of 2020 for Boys and Girls 696x476 1 ganeshavoice.in बच्चे का नाम रखने से पहले जरूर जान लें ये 5 बातें : baby name tips
ज्योतिष जानकारी राशिफल

बच्चे का नाम रखने से पहले जरूर जान लें ये 5 बातें : baby name tips

baby name tips : भारतीय समाज (Indian Society) में आमतौर पर देखा जाता है कि बच्चा (Child) पैदा होने से पहले ही परिवार के लोग उसका नाम (Name)  सोच लेते हैं। इसके अलावा जब बच्चा जन्म ले लेता है तो परिवार के सभी लोग अपनी अपनी पसंद के नाम से बच्चे को पुकारना शुरु कर देते हैं। ज्योतिष (Astrology) की बात करें तो इसे किसी भी दृष्टि से सही नहीं माना जाता है। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि बच्चे का नाम रखने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Top Baby Names of 2020 for Boys and Girls 696x476 1 ganeshavoice.in बच्चे का नाम रखने से पहले जरूर जान लें ये 5 बातें : baby name tips

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

आपको बता दें कि व्यक्ति के नाम का असर उसके जीवन, आचरण और भाग्य पर प्रभाव डालता है। अंक ज्योतिष में तो यहां तक बताया गया है कि यदि व्यक्ति का नाम भाग्यशाली हो तो उसके जीवन में खुशियों की कोई कमी नहीं रहती है।

1. बच्चे का नाम हमेशा उसकी राशि के अनुसार रखें। जन्म के समय जब बच्चे की कुंडली बनती है, उस समय ​ज्योतिष विशेषज्ञ आपको बच्चे के नाम का अक्षर बता देते हैं। आपको उन्हीं अक्षरों से बच्चे का नाम रखना चाहिए। नाम का ये अक्षर उसके ग्रह, नक्षत्र की अनुकूलता और राशि के हिसाब से निर्धारित किया जाता है।

मौत से हो सकता है सामना, यदि ये जानवर काट दे रास्ता : Ashubh Sanket

2. बच्चे का नामकरण संस्कार करने से पहले विशेष दिन का खयाल रखना चाहिए। ज्योतिष नियमों के अनुसार बच्चे का नामकरण संस्कार जन्म होने के ग्याहरवें, बाहरवें व सोलहवें दिन में कर देना चाहिए। इसके अलावा आप नामकरण संस्कार के लिए पंडित से कोई अन्य शुभ तिथि ​भी निकलवा सकते हैं, लेकिन पूर्णिमा या अमावस्या पर नामकरण न करें।

Astrology 2022 Predictions : वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा वर्ष 2022

3. नामकरण संस्कार अगर सही नक्षत्र में किया जाए तो काफी शुभ माना जाता है। शास्त्रों में अनुराधा, पुनर्वसु, माघ, उत्तरा, उत्तराषाढा, उत्तरभाद्र, शतभिषा, स्वाती, धनिष्ठा, श्रवण, रोहिणी, अश्विनी, मृगशिरा, रेवती, हस्त और पुष्य नक्षत्र को नामकरण के लिए शुभ माना गया है।

4. आजकल इंटरनेट पर बच्चों के नाम देखकर जो पसंद आता है, वो नाम रख दिया जाता है, लेकिन ये तरीका गलत है। नाम हमेशा अर्थपूर्ण होना चाहिए क्योंकि नाम के अर्थ का असर बच्चे के व्यक्तित्व पर भी पड़ता है। इसलिए बच्चे के लिए कोई ऐसा नाम चुनें जो अर्थपूर्ण हो।

इन मंदिरों में महिलाओं का प्रवेश है वर्जित, जानिए क्या है खास वजह

5. अंकज्योतिष में भी नाम को बहुत महत्ता दी गई है। नाम के जरिए नामांक निकाला जाता है, जो व्यक्ति के भविष्य के बारे में काफी कुछ कहता है। तमाम सेलिब्रिटीज अंक ज्योतिष विशेषज्ञ के जरिए कई बार अपने नाम की स्पेलिंग को मोडिफाई कराते हैं। इसलिए पंडित से नाम का अक्षर मिलने के बाद आप उसके नाम की स्पेलिंग को अंक ज्योतिष विशेषज्ञ की मदद लेकर निर्धारित करें तो ये उसके लिए और भी शुभ होगा।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged baby name tips
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in