arvind kejruwal 1 ganeshavoice.in Astrology : क्या अरविंद केजरीवाल होंगे देश के अगले प्रधानमंत्री ?
एस्ट्रो न्यूज राशिफल

Astrology : क्या अरविंद केजरीवाल होंगे देश के अगले प्रधानमंत्री ?

Astrology : आगामी वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन इसके साथ ही इन चुनाव को आगामी लोकसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। राजनीतिक गलियारों की बात करें तो वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव ही देश के अगले प्रधानमंत्री की राह खोलने की बात भी कही जा रही है।

arvind kejruwal 1 ganeshavoice.in Astrology : क्या अरविंद केजरीवाल होंगे देश के अगले प्रधानमंत्री ?

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

Piyush Gaur01 ganeshavoice.in Astrology : क्या अरविंद केजरीवाल होंगे देश के अगले प्रधानमंत्री ?
ज्योतिर्विद पीयूष गौड
09990731982

पिछले कुछ समय से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी उम्मीद लगाए बैठे हैं। पिछले कुछ समय से गणेशा वॉयस डॉट इन से भी हमारे जिज्ञासु पाठक यह सवाल कर रहे हैं कि क्या अरविंद केजरीवाल आगामी प्रधानमंत्री हो सकते हैं। तो इस पर ज्योतिषाचार्य, ज्योतिर्विद पीयूष गौड़ ने इस बाबत अपना अनुसंधान किया है। तो चलिए आपको बताते हैं कि क्या अरविंद केजरीवाल देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे या नहीं।

आपको बता दें कि अरविन्द केजरीवाल की कुंडली में वृष लग्न है। लग्नेश शुक्र चतुर्थ स्थान में गुरु से युत है। यहाँ गुरु अतिमित्र राशि में है। लग्नेश का केंद्र भाव में सूर्य की राशि सिंह में, शुभ गृह के साथ युत होना केजरीवाल के लिए शुभ संकेत है। ऐसा जातक ऐश्वर्य तथा उच्च पदाधिकारी होता ही है। वही पराक्रमेश चन्द्रमा द्वादश भाव में वक्री शनि के साथ विष योग का निर्माण कर रहा है। अरविंद केजरीवाल दिसंबर 2013 में सत्ता में आये तो अवश्य, लेकिन दिसंबर 2013 में गुरु में शनि की अंतरदशा और उसमें भी चन्द्रमा की प्रत्यंतर दशा थी, जिसके चलते केजरीवाल को सत्ता से हाथ धोना पड़ा।

मां लक्ष्मी की कृपा से बरसेगा धन, घर में आएगी खुशहाली, करें ये सरल उपाय 

उसके पश्चात एक बार फिर केजरीवाल चुनाव जीते और वो भी काफी अच्छी संख्या में सीट जीते थे। फरवरी 2015 में केजरीवाल फिर से मुख्यमंत्री बने उस वक़्त इनकी गुरु में बुध की दशा चल रही थी। बुध जहां पंचमेश है, वहीं चतुर्थ भाव में होकर सिंह राशि में शुभ गृह गुरु से युत भी है जिसने उन्हें यह पद प्रदान किया।

आश्चर्यजनक सफलता दिलाते हैं साबुत चावल, जरुर आजमाएं ये उपाय

आने वाले समय की अगर बात की जाये तो कुंडली और गृह दशा से स्पष्ट होता है कि 2026 से केजरीवाल के राजनीतिक कैरियर में कुछ परेशानियां अवश्य आएंगी। उन पर किसी तरह के आरोप लगने की सम्भावना भी है तथा पद के साथ प्रतिष्ठा की भी हानि होगी। जहां तक केजरीवाल के प्रधानमंत्री बनने का प्रश्न है तो इसकी सम्भावना न के बराबर ही है।

नोट : यह भविष्यवाणी ज्योतिषाचार्य के व्यक्तिगत अनुसंधान के आधार पर आधारित है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged arvind kejriwal, , modi, अरविंद केजरीवाल
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in