Astro Tips गरुड़ पुराण को 18 महापुराण में से एक माना जाता है। गरुड़ पुराण में लोक और परलोक के बारे में कई अहम जानकारियां दी गई हैं। मृत्यु के बाद की स्थितियों का वर्णन है, लेकिन इसके अलावा भी इस महापुराण में ऐसी तमाम बातें बताई गई हैं जो सर्वसाधारण को धर्म के रास्ते पर चलने की प्रेरणा देती हैं। जीवन को उचित तरह से जीने के तरीके बताती हैं। यदि व्यक्ति इन बातों पर अमल कर ले तो तमाम मुश्किलों से बच सकता है। यहां जानिए ऐसे 4 कामों के बारे में जिन्हें कभी नहीं करना चाहिए नहीं तो घर की सुख समृद्धि और खुशहाली चली जाती है।
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
Astro Tips 1-
महिला और पुरुष को शादी के बाद एक साथ ही रहना चाहिए। ज्यादा लंबे समय तक अलगाव से बचना चाहिए। नहीं तो दोनों को ही जीवन में कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। स्त्री की सुरक्षा दृष्टि और सम्मान के लिए भी ये अच्छा है कि वो अपने पति से ज्यादा दिनों तक दूरी बनाकर न रहे।
गहरी नींद के साथ अच्छा स्वास्थ्य चाहिए तो करे ज्योतिष की ये अचूक Remedies
Astro Tips 2-
दोस्ती हमेशा चरित्रवान लोगों से ही करनी चाहिए, क्योंकि संगत का असर व्यक्ति पर जरूर पड़ता है। बुरे व्यक्ति की संगति न सिर्फ आपका पतन करती है, बल्कि आपके साथ जुड़े लोगोंं के लिए भी कई तरह की समस्याएं खड़ी कर देती है। ऐसे लोगों यदि आपके संपर्क में हों, तो उन्हें अभी से ही खुद से दूर कर दें वर्ना आपके परिवार को भी कई तरह की मुश्किलें झेलनी पड़ सकती हैं।
आखिर क्या होती हैं 84 लाख योनियां और क्या है इनका महत्व, जानिए अभी kya hoti hain 84 yoniyan
Astro Tips 3-
किसी से भी कभी खराब शब्द न बोलें और न ही किसी का अपमान करें क्योंकि आप जो कुछ भी करते हैं वो भविष्य में आपको जरूर प्राप्त होता है। इसके अलावा कठोर वचन बोलने वाले लोगों के घर में कभी शांति नहीं रहती। ऐसे घर में कभी लक्ष्मी का वास नहीं होता और परिवार में धन संपत्ति का नाश होता है।
बहुत सोच समझ कर सोना gold jewelery पहनिए जनाब, नहीं तो पछताएंगे
Astro Tips 4-
कभी किसी के घर जाएं तो लंबे समय तक न ठहरें। पराए घर में लंबे समय तक रहने से मान सम्मान कम होता है। साथ ही कई तरह की असुविधा भी उठानी पड़ती है। महिलाओं को मायके जाते समय भी इस बात का खयाल रखना चाहिए। असुविधाओं से बचने के लिए स्वयं के घर पर रहना सबसे बेहतर है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।