Astro Tips : आज 14 जनवरी को सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य के इस राशि परिवर्तन को मकर संक्रांति के तौर पर मनाया जाता है। (Astro Tips) हालांकि पंचांगों में समय के अंतर के कारण इस साल 14 और 15 जनवरी दोनों ही दिन मकर संक्रांति मनाई जाएगी। मकर संक्रांति के दिन कुछ खास काम करने की परंपरा है, जैसे- स्नान, दान, तिल-गुड़, खिचड़ी का सेवन आदि। लेकिन इस दिन कुछ खास काम करने की मनाही भी की गई है।
Astro Tips in Hindi
Shakti Peeth देवी के 5 शक्तिपीठ हैं बेहद चमत्कारी, दर्शन से पूरी होती है मनोकामना
Gemology इन राशि वालों के लिए वरदान साबित होता है सनस्टोन
मकर संक्रांति के दिन न करें ये काम
– Astro Tips : मकर संक्रांति के दिन गलती से भी तामसिक भोजन (नॉनवेज, लहसुन-प्याज) और शराब का सेवन न करें। मकर संक्रांति का दिन बेहद पवित्र माना गया है, इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करते हैं। इस दिन शराब-नॉनवेज का सेवन पाप का भागी बनाएंगा और कष्ट देगा।
– मकर संक्रांति के दिन दान करने का बहुत महत्व है। खासतौर पर तिल-गुड़, खिचड़ी का दान करना चाहिए। यदि घर के सामने कोई भिखारी आए तो उसे गलती से भी खाली हाथ न लौटाएं। ऐसा करना धन हानि का कारण बनता है।
Makar Sankranti 2022 महिलाओं को मिलेंगे शुभ फल और बढ़ेगा देश का पराक्रम
– हो सके तो अपनी कुंडली के अनुसार दान करें। इससे ग्रह शुभ फल देने लगेंगे। काले तिल और गुड़ का दान शनि देव और सूर्य देव की कृपा दिलाएगा।
– मकर संक्रांति के दिन बिना स्नान और दान किए भोजन ग्रहण न करें। स्नान के लिए पानी में पवित्र नदियों का जल मिलाएं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।