Multiple
एस्ट्रो न्यूज ज्योतिष जानकारी राशिफल

क्या आपकी कुंडली में है Multiple source of income…

Multiple

Multiple source of income आधुनिक परिवेश में भी कर्मठ लोगो की कोई कमी नही है, ये दिन-रात सिर्फ सपने ही नही देखते बल्कि सपनो को पूरा करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर भी लगा देते है..लक्ष्मी जी सदैव ऐसे लोगो पर प्रसन्न रहती है। कुंडली मे कुछ योग ऐसे भी बनते है जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि जातक की आमदनी के स्रोत मूल स्रोत के अलावा और भी है..मैं आज ऐसी 2 स्थितियों पर प्रकाश डालने जा रहा हूँ..

सेंधा नमक Rock Salt के ये पांच प्रयोग बनायेंगे आपको खुशहाल, जानिए कैसे

 

यदि शुक्र दशमेश ना हो और एकादश में विराजित होकर दशमेश से किसी भी प्रकार का संबंध बना ले..(राशि-युति,समसप्तक या दशमेश की शुक्र पर दृष्टि)

यदि शुक्र एकादशेश ना हो और दशम में बैठकर एकादशेश से किसी भी प्रकार का संबंध बना ले..(राशि-परिवर्तन, युति, समसप्तक या एकादशेश की शुक्र पर दृष्टि)

क्या सम्बन्ध है नमक, शनिदेव और ज्योतिष में

 

लग्नेश का बली होना या दोषयुक्त होना अनिवार्य है…

इन दोनों मामलों में 80% तौर पर आप पाओगे की जातक की आमदनी के स्रोत मूल स्रोत के अलावा और भी है..

नहीं बन रहे काम तो मनाये अपने कुल देवी और कुलदेवता Kuldevta को

 

उदाहरण:-यदि कोई प्राइवेट कॉलेज का प्रोफेसर है,शाम को उसकी कोचिंग क्लास भी चलती है,खुद की Book & Stationary,Xerox की शॉप भी है…या कोई दंतचिकित्सक(Dentist) है,वो खुद की टूथपेस्ट और टूथब्रश की कंपनी खोलकर माल मेडिकल स्टोर में सप्लाई करवाये…या कोई महिला का ब्यूटीपार्लर हो,कॉस्मेटिक/आर्टिफिशल जेवेल्लरी की शॉप हो,साथ मे वो ज्योतिष और रत्नों का भी व्यवसाय करे…या कोई किसान हो और शहर में उसकी खाद और कृषक कार्य हेतु उपयोग में लायी जाने वाली मशीनों की एजेंसी/शॉप हो..

 

ऐसी स्थितियाँ जिन कुंडली मे मिलती है वो पैसो की बचत और इन्वेस्टमेंट बहुत बढ़िया तरीके से करते है..इनका बैंक बैलेंस या इनके पास उपलब्ध Hard Cash एक निश्चित रकम से कम नीचे कभी नही होता..

Mobile Number द्वारा पाए जीवन की सभी समस्याओ से छुटकारा

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in