कोरोना वायरस corona virus की दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है, लेकिन इसका प्रभाव बहुत अधिक दिनों तक नजर आ रहा है। तीसरी लहर आने की बात भी कही जा रही है। कोरोना वायरस corona virus से ठीक होने के बाद लोग अलग-अलग तरह की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
इतना ही नहीं कोरोना वायरस corona virus से ग्रसित होने के बाद लोग डायबिटीज का शिकार हो गए।
अभी तक कोरोना corona virus से स्वस्थ होने के बाद फंगल इंफेक्शन, ब्लड क्लॉटिंग, साइटोकाइन,
हैप्पी हाइपोक्सिया तमाम तरह की बीमारियां घेर रही है लेकिन अब एक और बीमारी सामने आई है रेक्टल ब्लीडिंग। यह साइटोमेगालो वायरस से संबंधित है।
क्या आपको भी सफर के दौरान होती है उल्टी, तो अपनाएं ये सरल उपाय
दिल्ली में इस बीमारी से ग्रसित 5 मामले सामने आए, जिसमें से एक की मौत हो गई। आइए जानते हैं क्या है यह बीमारी,लक्षण और उपचार-
corona virus से ठीक होने के बाद यह बीमारी 20 से 30 दिन के अंदर संक्रमित हुए व्यक्तियों में नजर आ रही है।
कोरोना वायरस coronavirus के उपचार में मददगार हो सकती है मुलेठी
साइटोमेगालो वायरस के लक्षण
लंबे वक्त तक बुखार
थकान और बेचैनी होना
गले में खराश
जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द
भूख नहीं लगना या कम लगना
ग्रंथियों में सूजन आना
दिमाग में सूजन
वजन घटना
सांस संबंधी परेशानी
corona : तीसरी लहर में डिप्रेशन से बचना है तो अपनाएं डैमेज थेरेपी
साइटोमेगालो वायरस का कारण
यह बीमारी तरल पदार्थों से फैलता है। जैसे- ब्लड,लार या
शरीर के अन्य तरल पदार्थ। कोविड-19 की तरह इसका भी ट्रांसमिशन होता है। यह बीमारी भी एक-दूसरे में फैलती है।
होता है बार बार मूड खराब bad mood तो खुश रहने के लिए सेवन करें ये फूड
उपचार
इस बीमारी से बचाव के उपचार संभव है।
यह बीमारी खास कर उन लोगों को घेर रही है जिन्हें स्टेरॉयड की खुराक अधिक दी गई। साथ ही जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर हो गया।
इस बीमारी से बचाव के लिए वैज्ञानिकों द्वारा शोध जारी है। फिलहाल इसका कोई सटीक इलाज नहीं है, लेकिन एंटीवायरल दवाओं की मदद से इस बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।