Healthy Food in Hindi 1
घरेलू नुस्खे

होता है बार बार मूड खराब bad mood तो खुश रहने के लिए सेवन करें ये फूड

bad mood : एक समय था जब मूड खराब bad mood होता था तो मूड को ठीक करने के कई सारे रास्ते थे। लेकिन कोविड-19 के बाद से सभी रास्ते लगभग बंद हो चुके हैं। इस वक्त सभी अपने-अपने घरों में कैद है। वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। हालांकि काम के बाद भी घर में ही रहना है। कई बार घर में कुछ नहीं करते हैं तब भी मूड खराब bad mood हो जाता है, कुछ अच्छा नहीं लगता है, मन चिड़चिड़ा हो जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं खुश रहने का रास्ता पेट से जरूर जाता है। जी हां, अगर आपका मूड बार-बार खराब हो जाता है तो अपने भोजन में कुछ चीजें है उन्हें जरूर शामिल करें, जिससे आपका मूड  mood हमेशा अच्छा रहेगा।

Healthy Food in Hindi 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

क्या खाना चाहिए –

डार्क चॉकलेट- इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण तनाव को कम करने में मदद करते हैं। इसे खाने से हैप्पीनेस हॉर्मोन्स बढ़ते हैं। अगर डिप्रेशन का शिकार है तो डार्क चॉकलेट जरूर खाना चाहिए। साथ ही इसे खाने से हृदय भी अच्छा रहता है।
कॉफी- इसमे कैफीन की मात्रा अधिक होती है। मूड खराब bad mood होने पर इसका सेवन किया जा सकता है। हालांकि एक सीमित मात्रा में ही इसे लेना चाहिए। क्योंकि कैफीन के अधिक सेवन से आपको अनिद्रा की समस्या भी हो सकती है।

केला- इसमें मौजूद विटामिन बी-6, पोटैशियम, मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में होते हैं। इसे खाने से मन, खुश हो जाता है, मूड फ्रेश हो जाता है। आप चाहे तो सुबह दूध के साथ इसका सेवन कर सकते हैं। इससे दिनभर आपका मूड  mood अच्छा रहेगा।

भूलकर भी न फेंकें आम के छिलके Mango Peels, कैंसर से लड़ने की देते हैं ताकत

अखरोट- अखरोट में मौजूद ओमेगा 3 फैटी एसिड और मैग्नीशियम होता है। अखरोट के सेवन से सेरोटोनिन की मात्रा बढ़ती है जिससे आपका हैप्पीनेस लेवल भी बढ़ता है। हर दिन सुबह 2 अखरोट जरूर खाना चाहिए। यह तनाव दूर करने का सबसे अच्छा स्त्रोत है।

ओट्स- ओट्स में ग्लाइसेमिक इंडेक्स को कम कर सकते हैं। जिससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है। मूड खराब होने पर एक कटोरे दूध में मिक्स करके खालें। इसमें मौजूद मिनरल्स सेलेनियम भी थायरॉयड ग्लैंड मूड को नियंत्रित करने में मदद करता है।

Covid 19 : तीसरी लहर में दिल को स्वस्थ रखने के 10 तरीके

ग्रीन टी- ग्रीन टी स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद अच्छी होती है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एमिनो एसिड भरपूर मात्रा में होता है। इसका सेवन करने से आपका मूड अच्छा हो जाता है।

शकरकंद- जी हां इसमें कार्बोहाइड्रेट की मात्रा अधिक होती है। इसके सेवन से सेरोटोनिन लेवल बढ़ता है जो आपके मूड को अच्छा करने में मदद करता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged bad mood
maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in