1618209903 9103 1
घरेलू नुस्खे

क्या वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्ति नहीं फैला सकते हैं Corona virus?

कोरोना वायरस Corona virus की दूसरी लहर काफी भयानक रही है। हालांकि अब संक्रमण दर में गिरावट जारी है। लेकिन मौत का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। इस बीमारी से बचाव का एक ही सुरक्षा कवच है वैक्सीनेशन। लेकिन वैक्सीन लगाने के बाद लोगों के मन में सवाल है क्या अब कोविड नहीं होगा? कई लोग वैक्सीनेशन के बाद बेफिक्र हो कर घूम रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं है वैक्सीनेशन के बाद भी लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। एक और सवाल मन में उठ रहा है क्या Corona virus वैक्सीन का डोज लेने के बाद उन्हें नॉन कोविड पर्सन से कोरोना नहीं होगा? या वैक्सीनेटेड लोग कोरोना नहीं फैलाएंगे?

1618209903 9103 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

आइए जानते हैं इस पर एक्सपर्ट्स की राय-

चेस्ट फिजिशियन डॉ. रवि डोसी ने बताया कि, ‘कोविड के अंदर वैक्सीनेशन की जो रोग प्रतिरोधक क्षमता होती है। वह एक-दूसरे से संक्रामकता को किसी भी तरह से इफेक्ट नहीं करती है। यह एक इंडिविजुअल प्रॉपर्टी होती है। जो लोग कोविड वैक्सीनेटेड है लेकिन उन्हें कोविड संक्रमण होता है और माइल्ड (कम) होता है या वह होगा ही नहीं। मीडियम या सिवियर (गंभीर) होगा तो तीव्रता कम होगी’।

हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. भरत रावत ने बताया कि, ‘वैक्सीन लगाने के बाद इंफेक्शन का रिस्क कम होता लेकिन खत्म नहीं होता है। हल्के लक्षण से बीमारी होने का डर रहता है लेकिन गंभीर स्तर पर नहीं होती है। इनफेक्टिविटी (संक्रमण का प्रभाव) कम हो जाती है लेकिन पूरी तरह से खत्म नहीं होती है। इसलिए यह नहीं कहा जा सकता है कि वैक्सीनेशन के बाद कोरोना नहीं फैलेगा”।

क्या कहते हैं वैज्ञानिक
इम्यूनोलॉजी एक्सपर्ट्स के मुताबिक संक्रमण के खिलाफ वैक्सीन वायरस के फैलने की दर को भी कम करेंगी। हालांकि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि कोविड वैक्सीनेटेड लोग वायरस को नहीं फैला रहे हैं या उनसे नहीं फैलेगा।

हालांकि अमेरिका में एक्सपर्ट्स का मानना है कि वैक्सीनेशन के बाद मास्क जरूरी नहीं है। जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है उन्हें वैक्सीनेटेड लोगों से रिस्क कम है लेकिन पूरी तरह से खत्म नहीं है। लेकिन सभी ने वैक्सीन लगा रखी है तो जोखिम कम है लेकिन पूरी तरह से दावा नहीं कर सकते हैं कि वैक्सीनेटेड लोगों से कोरोना फैलता या नहीं। क्योंकि कोविड-19 के दौर में बिना लक्षण वाले मरीज भी बीमारी फैला सकते हैं। ऐसे में बिना लक्षण वालों के संपर्क में आए लोगों के बारे पता लगाना एक चुनौती है।

Corona की तीसरी लहर : भूलकर भी इस उम्र के बच्चे को नहीं लगाना चाहिए मास्क?

अमेरिका में मास्क से राहत!

जी हां, अमेरिका सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन द्वारा 13 मई 2021 को मास्क पहनने को लेकर नई गाइडलाइन जारी की थी। जिन्हें वैक्सीन के पूरे डोज (फाइजर -बायोटेक और मॉडर्न) लग चुके हैं वह बिना मास्क के बाहर निकल सकते हैं। वह किसी भी तरह की गतिविधियों में भाग भी ले सकते हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Corona virus, Third wave of corona virus
maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in