लड़की की शादी (girl’s wedding) : शादी का नाम सुनते ही हर उस युवक युवती का चेहरा खिल उठता है, जो शादी के योग्य है। आपने अक्सर देखा होगा कि जब मां बाप अपनी पुत्री के लिए लड़के की तलाश करते हैं तो हमेशा लड़का, लड़की से दो या तीन साल बड़ा ही देखा जाता है। आज हम बताएंगे कि शादी के वक्त लड़का, लड़की से बड़ा ही क्यों देखा जाता है।
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
हालांकि आजकल आधुनिक युग में इस सोच में थोड़ा बदलाव हुआ है। खासकर प्रेम विवाह के मामलों में, लेकिन परिजनों की आपसी सहमति से होने वाली शादी में आज भी परिजनों की ये कोशिश रहती है कि लड़के की उम्र लड़कियों से ज्यादा हो। यहां तक कि भारतीय कानून में भी लड़कियों की शादी की उम्र कम से कम 18 और लड़कों की कम से कम 21 साल निर्धारित है।
ऐसा इसलिए क्योंकि तमाम विद्वान मानते हैं कि लड़कियां जल्दी मैच्योर हो जाती हैं और लड़के देर से होते हैं। ऐसे में उन दोनों का आपसी सामन्जस्य तभी बेहतर होगा, जब लड़के उम्र में लड़कियों से बड़े होंगे। इसके अलावा एक वजह ये भी है कि हमारा समाज पुरुष प्रधान माना जाता है। ऐसे में अपनी उम्र से बड़ी उम्र के व्यक्ति की बात मानने में लड़कियों को कोई परेशानी नहीं होगी। हालांकि इस मुद्दे पर तमाम वाद-विवाद होते रहे हैं और आगे भी होते रहेंगे। लेकिन इन विवादों से हटकर आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी बातें, जिनको जानकर आपको भी महसूस होगा कि वैवाहिक जीवन में पति की उम्र ज्यादा होने के तमाम फायदे हैं।
फ्लर्ट flirt करने में माहिर होते हैं ये तीन राशि के लोग, इनको परखने के बाद ही भरोसा करें
पैसा एक ऐसी चीज है जिसके बगैर किसी का गुजारा नहीं चलता। अगर आपका पार्टनर आपसे ज्यादा उम्र का है तो वो आर्थिक रूप से आपसे ज्यादा मजबूत होगा क्योंकि उसने आपसे ज्यादा समय तक काम किया होगा। ऐसे में वो आपको फाइनेंशियल सिक्योरिटी दे सकता है।
कहते हैं कि उम्र के साथ अनुभव भी बढ़ता है। अगर आपके पति आपसे उम्र में बड़े हैं तो उनका अनुभव आपसे अच्छा हो सकता है। उन्होंने जिंदगी के कई पड़ाव को देखा होगा। ऐसे में आप आसानी से उनसे सलाह लेकर कोई काम कर सकती हैं। वो कभी नहीं चाहेंगे कि आप वो गलतियां करें, जो उनसे हुईं थीं। हमउम्र या छोटी उम्र के साथी के साथ कई बार ईगो की समस्या सामने आती है।
क्या कहते हैं पूजा (Puja) करते समय मिलने वाले संकेत ?
कई बार जब मेंटल लेवल नहीं मिलता तो आपस में झगड़े हो जाते हैं। लेकिन अगर पति मैच्योर होगा तो तमाम गलतफहमियों को अपने रिश्ते के बीच आने ही नहीं देगा। आपकी पसंद और नापसंद को समझ कर रिएक्ट करेगा, ऐसे में काफी झगड़े खुद ही टल जाते हैं।
रिश्ते में सिर्फ प्यार ही नहीं बल्कि सम्मान भी बहुत जरूरी होता है। यदि आपका पार्टनर आपसे बड़ा होगा तो आप उसे खुद ही उम्र के नाते सम्मान देंगी और वो आपके इस प्यार और सम्मान को समझ सकेगा और आपको भी वो सब देगा जिसकी आप हकदार हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।