घर में गरीबी आने के ये प्रमुख कारण: ज्योतिष में बहुत सारे लोगों का एक सवाल अक्सर देखा जाता है कि काम धंधा नहीं चल रहा है। घर में बरकत नहीं हो रही है। इसके अलावा जितना पैसा कमाते हैं, उसका कुछ पता ही नहीं चलता कि पैसा कहां गया। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। हम आज यहां कुछ ऐसे ही कारणों का जिक्र करेंगे, जो घर में गरीबी आने के प्रमुख कारण बनते हैं।
समस्या है तो समाधान भी है, करें ज्योतिषी से नि:शुल्क बात
घर में गरीबी आने के ये प्रमुख कारण :-
1= चालीस दिन से ज्यादा बाल रखना ।
2= दांत से नाखून काटना।
3= औरतो का खडे खडे बाल बांधना।
4 = फटे हुए कपड़े पहनना ।
5= सुबह सूरज निकलने तक सोते रहना।
6= पेड के नीचे पेशाब करना।
7= उल्टा सोना।
8= श्मशान भूमि में हसना ।
9= रसोई घर के पास में पेशाब करना ।
10= टूटी हुई कन्घी से कंगा करना और घर मे टुटी फुटी वस्तू का उपयोग करना ।
11= किसीसे छल एवं बल से धन अर्जित करना ।
Gorochan: आप भी पा सकते हैं गोरोचन के चमत्कारिक लाभ
12= घर में कूडा – कचरा रखना।
13= रिश्तेदारो से बदसुलूकी करना।
14= बांए पैर से पैंट पहनना।
15= संध्या वेला मे सोना।
16= मेहमान आने पर नाराज होना।
17= आमदनी से ज्यादा खर्च करना।
18= दाँत से रोटी काट कर खाना
19= पीने का पानी रात में खुला रखना ।
20= रात में मांगने वाले को कुछ ना देना ।
21= आलस मे रहना एवं मेहनत से दूर भागना ।
22=देवताओं का अपमान करना।
23= पवित्रता के बगैर धर्मग्रंथ पढना।
24= शौच करते वक्त बाते करना।
COVID-19 : बढ़ानी है इम्यूनिटी तो अपने आहार में शामिल करें ये 5 फूड्स
25= हाथ धोए बगैर भोजन करना ।
26= अपनी सन्तान को कोसना।
27= दरवाजे पर बैठना।
28= लहसुन प्याज के छिलके जलाना।
29= साधू फकीर को अपमानित करना।
30= फूक मार के दीपक बुझाना।
31= ईश्वर को धन्यवाद किए बगैर भोजन करना।
32= झूठी कसम खाना।
33= जूते चप्पल उल्टा देख कर उसको सीधा नही करना।
34= हालात जनाबत मे हजामत करना।
35= मकड़ी का जाला घर में रखना।
36= रात को झाडू लगाना।
37= अन्धेरे में भोजन करना ।
38= घड़े में मुंह लगाकर पानी पीना।
39= धर्मग्रंथ न पढ़ना।
40= नदी, तालाब में शौच साफ करना और उसमें पेशाब करना ।
41= गाय , बैल को लात मारना ।
42= माँ-बाप का अपमान करना ।
43= किसी की गरीबी और लाचारी का मजाक उडाना ।
44= दाँत गंदे रखना और रोज स्नान न करना ।
45= बिना स्नान किये और संध्या के समय भोजन करना ।
46= पडोसियों का अपमान करना, गाली देना ।
47= मध्यरात्रि में भोजन करना ।
48= गंदे बिस्तर में सोना ।
49= वासना और क्रोध से भरे रहना एवम्…
50= दूसरे को अपने से हीन समझना आदि ।
ये वह 50 कारण है जिन वजह से हमे एवं हमारे परिवार को दारिद्रता का सामना करना पडता है अगर हम मे ये दोष है तो उन्हे दूर करे या फिर ईन मे से कोई भी 15 दोष दूर करे और अपना कार्य यांनी रोजी रोटी के साधन मे मेहनत और लगन से सहयोग दे यश एवं सम्पन्नता आप के साथ साथ चलेगी …हर हर महादेव !
शास्त्रों में है कि जो दूसरो का भला करता है। ईश्वर उसका भला करता है।
संकलन
श्री ज्योतिष सेवाश्रम संस्थान (राज.)