Name Astrology : ज्योतिष शास्त्र (Name Astrology) में व्यक्ति की राशि की तरह उसके नाम के आधार पर भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व आदि के बारे में जाना जा सकता है। हर (Name Astrology) अक्षर का अपना विशेष महत्व होता है। व्यक्ति की जन्म तिथि, जन्म स्थान और जन्म समय से राशि का निर्धारण होता है। राशि के आधार पर ही व्यक्ति का नामकरण किया जाता है। वहीं, हर अक्षर (Name Astrology) का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है और उसी का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर दिखता है। आज हम जानेंगे ऐसे ही कुछ लोगों के बारें में जो जन्म से ही भाग्यशाली होते हैं।
Name Astrology
जीवनभर मिलता है इन लोगों को किस्मत का साथ
G अक्षर के नाम के लोग- नाम शास्त्र के अनुसार इस नाम के अक्षर से शुरू होने वाले लोग काफी आकर्षक होते हैं। इनकी पर्सनालिटी दूसरों से एकदम अलग होती है। ये लोग बहुत ही सरल और शांत स्वभाव के होते हैं। अपने स्वभाव के चलते ही किसी का भी दिल आसानी से जीत लेते हैं. अपने काम को शिखर तक पहुंचाने के लिए ये खूब मेहनत करते हैं और उसे ऊंचाई पर पहुंचाकर ही दम लेते हैं।
D अक्षर के नाम के लोग- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार D अक्षर के नाम के लोग बेहद बुद्धिमान माने जाते हैं। इन लोगों पर मां सरस्वती की कृपा तो रहती ही है। साथ ही, मां लक्ष्मी भी मेहरबान रहती हैं। ये लोग हमेशा खुश रहते हैं। इतना ही नहीं, इस नाम के जातक अपनी एनर्जी और समय सपनों को पूरा करने में लगाते हैं।
कब चमकेगी आपकी किस्मत, जानें भाग्य चमकाने के उपाय Jyotish Jankari
Swapn Shastra: क्या आपके पितृ नाराज हैं, मिलते हैं ये संकेत
S अक्षर के नाम के लोग- S अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग करियर में खूब नाम कमाते हैं और लाइफ में बहुत आगे तक जाते हैं। ये लग्जरी लाइफ जीने के शौकीन होते हैं। अपने शौक का पूरा करने के लिए पूरी मेहनत करते हैं। इनका जीवन संघर्ष से भरा जरूर होता है, लेकिन ये लक्ष्य की प्राप्ति आसानी से कर लेते हैं।
K अक्षर के नाम के लोग- नाम शास्त्र के अनुसार K अक्षर के लोग काफी ईमानदार होते हैं। वहीं, प्यार के मामले में भी इनकी किस्मत काफी अच्छी होती है। प्यार के लिए काफी लॉयल होते हैं और प्यार पाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। ये स्वभाव से काफी मिलनसार होते हैं। इनके दोस्त आसानी से बन जाते हैं।
बुध-शुक्र की युति से इन राशि वालों को धनलाभ के प्रबल योग Budh shukra yuti
केतु इन 3 राशि वालों को देंगे अपार पैसा और पद-प्रतिष्ठा Ketu Grah
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।