वास्तु टिप्स

तिजोरी अगर इस स्थान पर हो तो होती है हमेशा रहती है नोटों से भरी

आचार्य डॉ. संजीव अग्रवाल, वास्तु विशेषज्ञ

आचार्य डॉ. संजीव अग्रवाल, वास्तु विशेषज्ञ

नमस्कार मित्रो I आपने तिजोरी के बारे में तो सुना ही होगा I घर और कारोबार स्थल में तिजोरी का प्रयोग धन रखने के लिए किया जाता है लेकिन अगर तिजोरी गलत दिशा या गलत स्थान पर रखी हो तो हमे उतना लाभ नही मिलता जितना कि हमे अपने कारोबार से लाभ मिलने की उम्मीद होती है I इस लेख में हम आपको बताएँगे की आप अपने घर , दूकान , ऑफिस में तिजोरी को किस दिशा में  रखे जिससे की आपकी तिजोरी हमेशा नोटों से भरी रही I साथ ही कुछ सावधानिया भी बरतनी होंगी जिससे आपको कारोबार में हमेशा लाभ मिलता रहे I

तिजोरी हमेशा उत्तर दिशा में रखी जानी चाहिए क्योंकि उत्तर दिशा कुबेर की दशा है और कुबेर को धन संपत्ति का देवता माना गया है।

धन को गुरु का प्रतीक भी माना गया है और गुरु या देव का निवास स्थान ईशान होता है I इसलिए तिजोरी को ईशान में भी रख सकते हैं परंतु यह ध्यान रहे कि उसका मुंह उत्तर दिशा की ओर हो।

तिजोरी की स्थापना श्रेष्ठ मुहूर्त में विधि विधान से कराएं I तिजोरी के ऊपर या नीचे शौचालय आदि नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करने वाले स्थान ना हो I तिजोरी के ठीक ऊपर बीम नहीं होना चाहिए I तिजोरी के कमरे में एक ही दरवाजा हो और वो या तो उत्तर मुखी हो या पूर्व मुखी हो I

Vastu Tips : आपको मालूम होनी चाहिए धन प्रदान करने वाली ये बातें

तिजोरी दरवाजे के ठीक सामने नहीं होनी चाहिए I तिजोरी कक्ष में अनावश्यक कबाड़ा आदि नहीं होना चाहिए I तिजोरी कक्ष का रंग या पीला सफेद होना चाहिए काला या नीला कदापि ना हो I तिजोरी को फर्श पर नहीं रखना चाहिए उसके नीचे लकड़ी की चौकी या प्लाईवुड रखना चाहिए I

जहां तिजोरी रखी हो वहां जूते चप्पल इत्यादि पहनकर प्रवेश ना करें I तिजोरी का माप ध्वज आयताकार या वर्गाकार होना चाहिए I तिजोरी के अंदर लाल कपड़े में पीली सरसों और पांच हल्दी की गांठ रखने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।

देश के सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषियों से बात करे , बिलकुल फ्री

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *