आचार्य डॉ. संजीव अग्रवाल, वास्तु विशेषज्ञ
नमस्कार मित्रो I आपने तिजोरी के बारे में तो सुना ही होगा I घर और कारोबार स्थल में तिजोरी का प्रयोग धन रखने के लिए किया जाता है लेकिन अगर तिजोरी गलत दिशा या गलत स्थान पर रखी हो तो हमे उतना लाभ नही मिलता जितना कि हमे अपने कारोबार से लाभ मिलने की उम्मीद होती है I इस लेख में हम आपको बताएँगे की आप अपने घर , दूकान , ऑफिस में तिजोरी को किस दिशा में रखे जिससे की आपकी तिजोरी हमेशा नोटों से भरी रही I साथ ही कुछ सावधानिया भी बरतनी होंगी जिससे आपको कारोबार में हमेशा लाभ मिलता रहे I
दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकते है लकड़ी से बना यह यन्त्र …
तिजोरी हमेशा उत्तर दिशा में रखी जानी चाहिए क्योंकि उत्तर दिशा कुबेर की दशा है और कुबेर को धन संपत्ति का देवता माना गया है।
धन को गुरु का प्रतीक भी माना गया है और गुरु या देव का निवास स्थान ईशान होता है I इसलिए तिजोरी को ईशान में भी रख सकते हैं परंतु यह ध्यान रहे कि उसका मुंह उत्तर दिशा की ओर हो।
तिजोरी की स्थापना श्रेष्ठ मुहूर्त में विधि विधान से कराएं I तिजोरी के ऊपर या नीचे शौचालय आदि नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करने वाले स्थान ना हो I तिजोरी के ठीक ऊपर बीम नहीं होना चाहिए I तिजोरी के कमरे में एक ही दरवाजा हो और वो या तो उत्तर मुखी हो या पूर्व मुखी हो I
Vastu Tips : आपको मालूम होनी चाहिए धन प्रदान करने वाली ये बातें
तिजोरी दरवाजे के ठीक सामने नहीं होनी चाहिए I तिजोरी कक्ष में अनावश्यक कबाड़ा आदि नहीं होना चाहिए I तिजोरी कक्ष का रंग या पीला सफेद होना चाहिए काला या नीला कदापि ना हो I तिजोरी को फर्श पर नहीं रखना चाहिए उसके नीचे लकड़ी की चौकी या प्लाईवुड रखना चाहिए I
जहां तिजोरी रखी हो वहां जूते चप्पल इत्यादि पहनकर प्रवेश ना करें I तिजोरी का माप ध्वज आयताकार या वर्गाकार होना चाहिए I तिजोरी के अंदर लाल कपड़े में पीली सरसों और पांच हल्दी की गांठ रखने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।