chariot 1
टैरो कार्ड

टैरो कार्ड रीडिंग: भावनाओं पर नियंत्रण और चौकन्ना होना जरुरी

Pritee sanjay 1
प्रीति संजय, टैरो कार्ड रीडर

इसका स्वामी कर्क राशि है। एक रथारोही योद्धा संघर्ष और चुनौतियों के समय प्रकट होता है और साहस प्रदान करता है। आप कार्ड के चित्र में पाएंगे आरोही के हाथ में कोई लगाम नहीं है, फिर तो दो पशुवत प्राणी उसके रथ को लिए चले जा रहे हैं। यह दरअसल इस बात का संकेत है कि आत्मशक्ति तथा आत्म नियंत्रण से इस रथ को चला रहा है। Tarot card reading

भावनाओं पर नियंत्रण तथा वास्तविकता चौकन्नेपन भी इसमें निहित है। समय नियंत्रण होने का नहीं बल्कि उसे मजबूत करने का है। सामने की चुनौती कैसी है इस पर भी ध्यान केंद्रित रखना है। सामने उपस्थित चुनौतियों में जो सर्वाधिक महत्वपूर्ण हो, उसे केंद्र में रखें। उस मार्ग पर नज़र रखें पर नजर रखें जिस पर चल रहे हैं। दूसरों से विचलित ना हो लेकिन अहंकार भी गाफिल ना हो। Tarot card reading

विद्वान ज्योतिषी से जाने अपनी समस्या का समाधान, बिल्कुल फ्री

विकल्पों की तुलना करें विचार का समय ले और ठंडे दिमाग से दृढ़ कार्यवाही करें। प्रतिशोध के आदेश में आत्मनियंत्रण खोने से कुछ हासिल नहीं होगा। अपनी मुश्किलों से निजात पाने का अर्थ यह नहीं है कि आप दूसरों की जिंदगी में परेशानियां खड़ी कर दें।

chariot 1

इस कार्ड के आने का अर्थ चेतावनी देना भी है और सहारा देना भी। प्रेरणा, अप्रत्याशित लाभ, विजय किस्मत का अपने पक्ष में होना जैसा संकेत यह कार्ड देता है किंतु यदि प्रसंग में प्रश्न का उत्तर दे तो उसका अर्थ होगा बदमिजाजी से दूर रहें, यात्राओ में लाभ नही हो सकता है।

संभावित से अधिक समय लगने का, समय के विलंब होने से अवसाद, निराशा और हताशा है सकती है, इसका ध्यान रखें। Tarot card reading

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *