heart
सामुद्रिक शास्त्र

Palm Line हस्त रेखा और प्रेम सम्बन्ध ( Love Relationship )

Palm Line प्रेमी प्रेमिका, प्रेम सम्बन्ध Love Relationship में एक दूसरे की खातिर अपना सब कुछ लूटा देने को तैयार रहते हैं परंतु वक्त कुछ ऐसा खेल, खेल जाता है कि एक दूसरे से जुदा होकर विरह की आग में जलने के लिए मजबूर होना पड़ता है । विद्वान कहते हैं कि हमारी हथेली में कुछ ऐसी रेखाएं हैं जो किसी को महबूब से मिलाती है तो किसी को जीवन भर का दर्द दे जाती है I

क्या होता है नौतपा nautapa, मानव जीवन पर इससे पड़ता है क्या प्रभाव, जानिए अभी

हस्त रेखा ज्योतिष केअनुसार अगर  हृदय रेखा को कोई अन्य रेखा काटती हो तो  प्रेमी प्रेमिका के मिलने में परेशानी होती है I उनको समय समय पर समस्याओ का सामना करना पड़ता है I हृदय रेखा अगर लहर के समान दिखाई देती हो या किसी जंजीर के समान प्रतीत हो तब भी प्रेमी प्रेमिका को प्रेम में अलगाव का सामना करना पड़ता है ।

हस्तरेखीय ज्योतिष के अनुसार अगर शुक्र पर्वत का स्थान सामान्य से अधिक ऊँचा उठा हुआ हो और उस पर कोई तिल  हो या द्वीप बना हो तो प्रेमी प्रेमिका के परिवारों में पारिवारिक मान्यताओ के कारण अवरोध आता है और इसी कारण से प्रेमियो के मिलन में बाधा आती है ।

 

अगर  हृदय रेखा पर कोई द्वीप बना  हो और जीवन रेखा को कई छोटी मोटी रेखायें काट रही हो अथवा चन्द्र पर्वत सामान्य सेअत्यधिक विकसित हो तो इसका मतलब होता है की आप जिसको चाहते है, जिसके साथ शादी करना चाहते है और जिसके साथ आपने जीवन बिताने के सपने देखे है वो सपने पूरे नहीं होने वाले है I वहां समस्याए इतनी जटिल हो जाती है की आप के मन की मन में ही रह जाती है I

हथेली की त्वचा सख्त अगर ज्यादा सख्त महसूस होती ही तो भी प्रेमी प्रेमिका में प्रेमपूर्ण सम्बन्ध ज्यादा अच्छा नहीं रहता क्योंकि दोनों के विचार आपस में नहीं मिलते और विचार नहीं मिलने के कारण परेशानी शुरू हो जाती है  I और इसका परिणाम ये होता है की प्रेमी प्रेमिका का स्वत ही अलगाव हो जाता है I

Love Relation क्या कारण है जो प्रेम और प्रेम विवाह सफल नही हो पाता है ?

 

मस्तिष्क रेखा अगर चन्द्र पर्वत पर जाकर समाप्त होती हो या भाग्य रेखा एवं हृदय रेखा सामान्य से अधिक मोटी है तो ऐसे स्थिति में परिवार के सदस्यों द्वारा प्रेमी प्रेमिका के बीच ऐसी स्थिति बना दी जाती है जिससे की उनके बिच दरार पड़ने लगती है दोनों एक दुसरे के प्रति अविश्वास से भर जाते है और अलगाव तक हो जाता है I

अगर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रेम की डोर टूटने वाली है तो देखिये कहीं आपकी हथेली में मंगल पर्वत और बुध के स्थान पर रेखाओं का जाल तो नहीं है अथवा भाग्य रेखा टूटी हुई या मोटी पतली तो नहीं है। अगर रेखाएं इन स्थितियों में हैं तो प्रेम के पंक्षी एक घोंसले में निवास नहीं करते यानी दोनो को बिछड़ना पड़ता है।

कालसर्प Kalsarp दोष भी चमकाता है किस्मत, काल सर्प योग क्या होता है, इसके प्रभाव और मुहूर्त

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in