(भाग्यांक 6) अंक ज्योतिष में भाग्यांक को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। भाग्यांक का अर्थ है। आपके जीवन का वह महत्वपूर्ण अंक जिसके द्वारा आप-अपना व्यवसाय व कैरियर निर्धारित कर सके। अब सवाल यह आता है कि भाग्यांक जाना कैसे जाय? भाग्यांक जानने के लिये, जन्म तिथि, जन्म मास और जन्म वर्ष की आवश्यकता होती है।
उदाहरणः माना किसी जातक का जन्म 26 नवम्बर 1980 को है, तो उस जातक का भाग्यांक निम्नलिखित तरीके से निकाला जा सकता है। जन्म तारीख, जन्म मास और जन्म वर्ष= भाग्यांक जन्म तारीख, 26=2+6=8 जन्म मास, 11=1+1=2 जन्म वर्ष, 1980=1+9+8+0=18=1+8=9 तो इस प्रकार इस जातक का भाग्यांक= 8+2+9=19=1+9=10=1+0=1
जिन जातकों का भाग्यांक 6 होता हे उन जातकों का जीवन शुक्र ग्रह से प्रभावित रहता है। शुक्र ग्रह सौन्दर्य का प्रतीक माना जाता है। उनमें एक विशेष प्रकार की आकर्षण शक्ति होती है, इसलिए लोग आपसे जल्दी प्रभावित हो जाते है। सुन्दर कलात्मक संगीत व साहित्य से आपको विशेष लगाव रहता रहेगा। आप कोई भी कार्य समय से करने में विश्वास रखते है इसलिए आपको आलसी लोग पसन्द नहीं आते है। आपको कुरूपता पसन्द नहीं है इसलिए आप कुरूप लोगों से ज्यादा नजदीकियां नहीं बढ़ाते है।
अंक ज्योतिष: भाग्यांक 5 वाले जातक होते हैं बेहद ही बुद्धिमान
प्रत्येक पर विश्वास न करें या फिर करें भी तो पहले उसका परीक्षण अवश्य कर लें। मोटापा ज्यादा होने की सम्भावना है, इसलिए आपको-अपने खान-पान पर विशेष सावधानी बरतनें की आवश्यकता है। आप प्रतिवाद की भावना में कभी न फॅसे अन्यथा अपने लक्ष्य ये भटक सकते है। आप-अपनी गल्तियों को सही साबित करने का प्रयास करते हैं, इस आदत में सुधार लाने का प्रयास करें। दूसरो के अनुभवों से लाभ उठाने की आदत डालें। चटपटे व स्वादिष्ट व्यंजनों के प्रति आपका विशेष लगाव रहता है, परन्तु इससे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच सकता है।
कैरियर- परिवहन विभाग, पर्यटन विभाग, रेसलिंग, टीवी शो, थियेटर, भूर्गभ विभाग, उद्यान विभाग, समाज कल्याण, सचिवालय विभाग आदि में आप-अपना कैरियर निर्धारित कर सकतें है।
अक्षय तृतीया 2021 : पांच रुपये की पांच सामग्री बना सकती है आपको धनवान
व्यवसाय- रेस्टोरेन्ट, शिल्प कार्य, साहित्य, फिल्म विज्ञापन, परिवहन विभाग की ठेकेदारी, वस्त्रों का व्यापार, हीरे का बिजनेस, सौन्दर्य प्रसाधनों का कार्य, सफेद वस्तुओं का कार्य, खनिज कार्य, पेन्टिंग, निर्माण कार्य, आदि से सम्बन्धित व्यवसाय आपके लिए लाभदायक सिद्ध होंगे।
भाग्यशाली वर्ष- भाग्यांक 6 वाले व्यक्तियों के जीवन में जब-जब 6, 9, 3 व 2 इन अंको का योग आयेगा तो वह वर्ष आपके लिए अनुकूल रहेंगे। जैसे- 21वां, 24वां, 30वां, 33वां, 39वां, 42वां, 46वां, 54वां, 56वां, ये वर्ष आपके लिए अच्छे रहेंगे।
अनुकूल नगर- मुरादाबाद, पंजाब, चण्डीगढ़, गाजियाबाद, बिजनौर, नालन्दा, जयपुर, अम्बेडकर नगर आदि शहर आपके लिए शुभ रहेंगे।
अपने नाम का भाग्यांक जानने के लिए यहां क्लीक करें।
Astro Tips,
astrology,
free astrology,
free astrology consultation,
free astrology consultation on whatsapp,
free astrology consultation on phone,
free astrology predictions,
free astrology predictions for career,
free astrology predictions for career in hindi,
free astrology online,
free astrology predictions for marriage,
Free Kundli and Horoscope Predictions With Astro Remedies,
Birth Chart | Vedic Astrology Birth Chart | Rashi Chart & Birth Chart,
Online Free Horoscope,
Astrology- Free Online Horoscope & Online Astrologer,
free astrology reading,