Capture copy 1
अंक ज्योतिष

सफलता के लिए अपनी जन्मतिथि से चुने अपना कैरियर Numerology and career

सहारनपुर। Numerology and career अंक ज्योतिष का जीवन में उतना ही महत्व है, जितना वैदिक ज्योतिष का। वैदिक ज्योतिष का पूरा विज्ञान जन्म कुंडली और ग्रहों की चाल पर टिका है, जबकि अंक ज्योतिष में आपकी जन्म तिथि से ही आपका पूरा भूत और ​भविष्य बताया जा सकता है। अंक ज्योतिष के जानकारों का मानना है कि जो लोग अपने जन्मांक के अनुकूल क्षेत्रों में करियर बनाते हैं उनकी तरक्की बहुत तेजी से होती है। ऐसे लोगों को कम उम्र में ही बड़ी सफलता मिल जाती है। Numerology and career

Capture copy 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

हमने अपने पिछले लेखों में आपको बताया कि मूलांक क्या होता है और भाग्यांक क्या होता है। आज इस ​आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अपनी जन्म तिथि यानि की डेट आफ बर्थ के अनुसार आप अपना कैरियर कैसे तय कर सकते हैं। यानि कि आपकी जन्म तिथि के अनुसार आप अपनी नौकरी और कारोबार का चयन कर सकते हैं।

अंक ज्योतिष में कुल अंकों की संख्या 9 तक है। यानि कि एक से नौ तक के अंकों के आधार पर आप अपने जन्म अंक को ज्ञात कर सकते हैं। उदाहरण के लिए यदि आपका जन्म किसी भी माह की 1, 1+0 = 1, 19  या 28  तारीख को हुआ है तो आपका जन्मांक हुआ 1। जैसे 1+0 1+9 = 1 या 2+8 =1.

अंक ज्योतिष से अपना भविष्य जानने के लिए यहां क्लीक करें

अंक 1 (Numerology and career)
अगर आपका जन्म किसी भी माह की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है तो आपका जन्मांक एक हुआ और जन्मांक एक का संबंध सूर्य देव से है। आपके लिए शासन, प्रशासन, चिकित्सका और राजनीतिक क्षेत्र लाभकारी रहेगा। सूर्यदेव की उपासना से आपको आपके कैरियर में ज्यादा सफलता मिलेगी।

अंक 2 (Numerology and career)
अंगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है तो आपका जन्मांक हुआ 2 और अंक दो का संबंध चंद्रदेव यानि चंद्रमा से है। आपके लिए कला, फिल्म, चिकित्सा, नेवी, शिक्षा, और खान पान के क्षेत्र में जाना उत्तम रहेगा। कैरियर की सफलता के लिए आप भगवान शंकर की उपासना करें, इससे लाभ मिलेगा।

अंक 3 (Numerology and career)
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है तो आपका जन्मांक हुआ 3 और यह अंक गुरु बृह​स्पति का अंक है। आपके कैरियर में लाभ लेने के लिए शिक्षा, धर्म और कानूनी क्षेत्र में जाना लाभकारी रहेगा। कैरियर में सफलता के लिए आपको भगवान श्रीहरि विष्णु की अराधना करनी चाहिए।

अंक 4 (Numerology and career)
यदि आपका जन्म दिन किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक हुआ 4, और इस अंक का संबंध राहू से है। आपके लिए कम्प्युटर, इलेक्ट्रानिक्स, ज्योतिष और मार्केटिंग के क्षेत्र उत्तम और लाभकारी रहेंगे। कैरियर में सफलता के लिए आपको भगवान शंकर की अराधना करनी चाहिए।

अंक 5 (Numerology and career)
यदि आपका जन्म दिन किसी भी माह की 5, 14, 23 को हुआ है तो आपका जन्मांक हुआ 5, और इस अंक का संबंध बुध ग्रह से है। आपके लिए बैंकिंग, फाइनेंस और कामर्स से जुड़े क्षेत्रों में जाना लाभकारी रहेगा। कैरियर में सफलता के लिए आप बुधवार के दिन गणपति की सेवा और उपासना करें।

अंक 6 (Numerology and career)
यदि आपका जन्म दिन 6, 15 या 28 तारीख को आता है तो आपका जन्मांक हुआ 6 और यह अंक शुक्रदेव से जड़ा है। शुक्र को ऐश्वर्य प्रदान करने वाला ग्रह भी कहा जाता है। आपके लिए फिल्म, मीडिया, चिकित्सा, रसायन, आभूषण, सौंदर्य प्रशाधन क्षेत्र में जाना उत्तम रहेगा। कैरियर में सफलता के लिए आप मां लक्ष्मी की अराधना करें।

अंक 7 (Numerology and career)
अंक ज्योतिष के अनुसार यदि आपका जन्म किसी भी माह की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है तो आपका जन्मांक हआ 7 और इस अंक का संबंध केतु ग्रह से है। इस जन्मांक वालों के लिए इंजीनियरिंग, तकनीक, मैनेजमेंट या यात्राओं से जुड़े क्षेत्रों का चयन करना अच्छा रहता है। कैरियर में सफलता के लिए आपको भगवान शंकर की अराधना करनी चाहिए।

अंक 8 (Numerology and career)
यदि आपका जन्म दिन किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को है तो आपका जन्मांक हुआ 8 और यह अंक न्याय के देवता शनिदेव से जुड़ा है। अगर आप जीवन में कुछ बड़ा और सार्थक करना चाहते हैं तो अपने जन्मांक के अनुसार ही कैरियर का चुनाव करें। आपके लिए फैक्ट्री, लोहा, कोयला, शिक्षा और कानून के क्षेत्र उत्तम रहेंगे। कैरियर में सफलता के लिए आप शनिदेव की उपासना करें।

अंक 9 (Numerology and career)
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है तो आपका जन्मांक हुआ 9 और इस अंक का संबंध मंगल ग्रह से है। मंगल व्यक्ति को साहसी बनाते हैं। आपके लिए सेना, पुलिस, प्रशासन, फैक्ट्री, जमीन और परिश्रम वाले क्षेत्र उत्तम रहेंगे। कैरियर में सफलता के लिए आपको भगवान हनुमान जी की सेवा और अराधना करनी चाहिए।

By- Mahesh Kumar Shiva

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

 

Tagged Numerology, Numerology and career
maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in