astrology ganeshavoice.in गलतियां करने में अव्‍वल होते हैं ये इन राशि वाले लोग zodiac sign
ज्योतिष जानकारी राशिफल

गलतियां करने में अव्‍वल होते हैं ये इन राशि वाले लोग zodiac sign

zodiac sign : गलती इंसान से ही होती है लेकिन कुछ अपनी गलतियों से सीख कर आगे बढ़ जाते हैं। कुछ लोग दूसरों की गलतियों से ही सबक ले लेते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो गलतियां करके भी नहीं सुधरते हैं। ज्‍योतिष शास्‍त्र में लोगों की इन खासियतों के बारे में भी बताया गया है। आज हम ऐसी राशियों के बारे में जानते हैं जिनके जातक गलतियों से सीखते हैं लेकिन तब सीखते हैं जब वो अपना बड़ा नुकसान करा चुके होते हैं।

astrology ganeshavoice.in गलतियां करने में अव्‍वल होते हैं ये इन राशि वाले लोग zodiac sign

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

बहुत मुश्किलें उठाते हैं इस राशि के जातक

गलतियों से सबक लेने के मामले में 5 राशियों के लोग बहुत मुश्किलें उठाते हैं। वे आसानी से दूसरों की बात नहीं मानते हैं और फिर बड़ी गलतियां कर बैठते हैं, जिसका खासियाजा उन्‍हें बड़े नुकसान के तौर पर उठाना पड़ता है।

मेष
मेष राशि के जातक कोई भी काम करने से पहले सोचते नहीं हैं। ऐसे में अक्‍सर गड़बड़ी कर बैठते हैं। वे ऐसा बार-बार करते हैं और फिर भी अपनी गलती नहीं सुधारते हैं।

4 दिसंबर को बन रहा शनिश्चरी अमावस्या और सूर्य ग्रहण का अद्भुत संयोग 

मिथुन
मिथुन राशि के जातक हमेशा दुविधा में रहते हैं। इसके चलते वे कई चीजों में हाथ आजमाते रहते हैं और अक्‍सर असफल हो जाते हैं। वे तब तक गलतियां करते रहते हैं, जब तक कि सफल न हो जाएं।

कर्क
कर्क राशि के जातक लोगों को परखने में गलती करते हैं और बड़ा नुकसान करा बैठते हैं। वे हर किसी पर भरोसा कर लेते हैं और धोखा खाने के बाद उन्‍हें माफ कर देते हैं। ऐसा वे पूरी जिंदगी करते रहते हैं लेकिन दूसरों को बिना परखे भरोसा करने की अपनी आदत नहीं बदलते।

2, 11, 20 व 29 तारीख को जन्मे लोगों के लिए कैसा रहेगा वर्ष 2022 ? 

कुंभ
कुंभ राशि के जातक बहुत घमंडी होते हैं, उन्‍हें दूसरों की बात सुनना या मानना बिल्‍कुल पसंद नहीं होता है। इस चक्‍कर में वे कई बार बड़ा नुकसान उठाते हैं। इतना ही नहीं एक ही काम करने में वे ढेरों गलतियां करते रहते हैं लेकिन अपने ईगो के कारण किसी से मदद नहीं लेते हैं।

मीन
मीन राशि के जातक प्‍यार के मामले में सबसे ज्‍यादा गलतियां करते हैं। इसके कारण उनकी लव लाइफ में उतार-चढ़ाव आते ही रहते हैं। चिंताजनक बात यह है कि वे ऐसी अव्‍यवहारिक चीजें करने के बारे में सोचते हैं जो संभव ही नहीं होती हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

Tagged Zodiac Sign
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in