Zodiac
ज्योतिष जानकारी राशिफल

Zodiac अपने लव पार्टनर पर पूरा अधिकार जताते हैं ये लोग

Zodiac : लव लाइफ में पजेसिवनेस चाहते हुए भी आ ही जाती है। हालांकि इस मामले में कुछ राशियों (Zodiac) के जातक थोड़ा एग्रेसेवि हो जाते हैं। पार्टनर को किसी दूसरे से बात करते देखना भी पसंद नहीं करते हैं। साथ ही ये अपने पार्टनर को दोस्तों के साथ समय बिताते हुए भी देखना पसंद नहीं करते हैं। ये ऐसा मानते हैं कि इनका पार्टनर केवल इन्हीं से बात करे और इन्हीं के साथ क्वालिटी टाईम एस्पेंड करे। इतना ही नहीं ये चाहकर भी कंट्रोल नहीं कर पाते हैं। जानते हैं ऐसी 3 राशियों (Zodiac) के बारे में…

Zodiac

Zodiac
Zodiac

हर जगह अपनी धाक जमाती हैं इन 3 राशियों की लड़कियां

नौकरी-व्यापार में होगा लाभ, यदि इस तरह रखेंगे लॉफिंग बुद्धा

वृषभ राशि (Tarus Zodiac)
वृषभ राशि के लोग अपने पार्टनर पर दूसरों के मुकाबले अधिक हावी रहते हैं। अपनी बात को सही साबित करने में आगे रहते हैं। इसके अलावा इस राशि के जातक खुद के मामले में भी पजेसिव होते हैं। यही कारण है कि वृषभ राशि को लोग अपने पार्टनर पर हावी रहते हैं।

कन्या राशि (Virgo Zodiac)
कन्या राशि के लोग ज्यादा प्रैक्टिकल माने जाते हैं। इस राशि के लोग प्यार में इमोशन से अधिक प्रैक्टिकल बातों पर भरोसा करना पसंद करते हैं। अपने इसी व्यवहार के कारण इस राशि के लोग पार्टनर से भी प्रैक्टिकली डील करते हैं। इसके अलावा इस राशि के जातक अपनी पसंदीदा चीज और चाहने वालों पर पजेसिव रहते हैं। वहीं कन्या राशि के लोग इस बात का भी ख्याल रखते हैं कि इनके दिल को कोई आहत ना करे। अगर ऐसा होता है तो ये अपने पार्टनर को भी नहीं छोड़ते हैं।

शुरू होगा शनि-साढ़ेसाती का मुश्किल चरण, किसे होगा लाभ, किसे हानि

वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
वृश्चिक राशि के लोग लव लाइफ को लेकर ज्यादा सजग और सतर्क होते हैं। लव लाइफ को सफल बनाने में पूरी जिंदगी लगा देते हैं। रिलेशनशिप को लेकर उनका ये नजरिया दिखने लगता है। इसके अलावा ये अपने मुताबिक पार्टनर का व्यवहार चाहते हैं।

वृश्चिक राशि के लोग चालाक होते हैं। ऐसे में ये पर्टनर को अपना बनाने के लिए ट्रिक्स भी अपनाते हैं। साथ ही इस राशि के लोग अपनी लाइफ को फ्रीडम के साथ एंजॉय करना चाहते हैं। इस कारण ये कई बार पार्टनर पर अधिकार जमाने जैसी हरकत करते हैं।

Zodiac
Zodiac

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in