Supari ke totke : सुपारी (Supari ke totke) का इस्तेमाल खाने के अलावा पूजा-पाठ में भी किया जाता है। पूजा में इस्तेमाल की जाने वाली सुपारी साइज में छोटी होती है। हालांकि ये केवल देखने में छोटी होती है, लेकिन इसके कई चमत्कारिक लाभ भी हैं। Supari ke totke
Supari ke totke
दरअसल सुपारी को गौरी और गणेश का स्वरूप माना जाता है. इसलिए इससे कई प्रकार के टोटके भी किए जाते हैं। मान्यता है कि सुपारी के टोटके से धन लाभ होता है। ऐसे में जानते हैं कि सुपारी के टोटके किस प्रकार किए जाते हैं।
कलाई की बनावट खोलती है व्यक्ति के कई राज, जानिए अभी
घर की कंगाली दूर करता है ये खास पौधा, जरुर लगाएं
– सुपारी अखंडित होती है, इसलिए इसे गौरी-गणेश का स्वरुप मानकर पूजा के दौरान भगवान को चढ़ाया जाता है। शुक्रवार या किसी पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को सुपारी चढ़ाएं। इसके बाद इसके ऊपर लाल धागा लपेटकर तिजोरी में रखें ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। जिससे धन का नुकासान नहीं होता है।
– अगर कोई काम नहीं बन रहा है या इसमें बाधा आ रही है तो ऐसे में किसी महीने की गणेश चौठ के दिन गणेशजी को सुपारी और लौंग अर्पित करें। जब भी काम पर जाएं इस सुपारी और लौंग को पास रखें। ऐसा करने से काम में सफलता मिलेगी।
नौकरी-व्यापार में होगा लाभ, यदि इस तरह रखेंगे लॉफिंग बुद्धा
– सुबह स्नान के बाद घर या मंदिर में भगवान गणेश के सामने पान के पत्ते पर अक्षत, सिंदूर और घी मिलाकर स्वस्तिक बनाएं। अब इस पर सुपारी रखकर कलावे से लपेट दें। इसके बाद गणेश को अर्पित करने के बाद इसे धन वाले स्थान पर रखें। ऐसा करने के पैसों की तंगी नहीं रहती है।
– शनिवार के दिन पीपल के नीचे एक सुपारी और एक सिक्का रख दें। अगले दिन वहां जाकर पीपल के प्रणाम करने के बाद इसका पत्त लेकर उसमें सुपारी और सिक्का को लपेटकर तिजोरी या गल्ले में रख दें। इसके व्यापार में वृद्धि होगी, साथ ही तिजोरी भी खाली नहीं होगी।
हर जगह अपनी धाक जमाती हैं इन 3 राशियों की लड़कियां
– जब गुरुवार के दिन पुष्य नक्षत्र का योग बने उस दिन स्नान के बाद एक रुमाल में सुपारी, एक हल्दी की गांठ और नारियल का गोला बांध लें। इसके बाद इसे रोज धूप-दीप दिखाएं। ऐसा करने से धन लाभ का योग बनता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।