Love जीवन में अक्सर ऐसा होता है जब हमे दिल टूटने जैसी स्थिति से गुजरना पड़ता है I बड़ी कष्टदायक स्थिति होती है ये I समझ ही नहीं आता की क्या किया जाये I जीवन में जैसे कुछ बाकि ही ना रहा हो I सब ख़तम हो गया ऐसी फीलिंग्स से हम घिर जाते है I नकारात्मकता हमे सभी तरफ से घेर लेती है I
Love story will start again. क्या आप चाहते हैं अपने एक्स पार्टनर को वापस पाना ?
किसी को भूलना इतना आसन नही होता है I खासतौर पर जब आप किसी के साथ दिल से जुड़े हो I लेकिन किसी शायर ने बहुत खूब कहा है की
दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है,
लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है I
आत्मविश्वास self-confidence की शक्ति को कैसे जगाये ?
दिल टूटने के बहुत से कारण हो सकते है जैसे की आप किसी को प्यार करते है उसके कारण या आप किसी पर बहुत विश्वास करते है और वो आपको धोखा दे दे या फिर ऐसे बहुत से कारण हो सकते है I
कैसे दूर करे नकारात्मकता और निराशा को
अगर ऐसी स्थित का सामना हमे करना पड़ता है तो ऐसे समय में सबसे ज्यादा जरुरत होती है किसी ऐसे व्यक्ति के साथ की जो उस समय आपको समझ सके या या आप आपकी आपकी भावनाओ को उनके साथ साँझा कर सके I जिससे की मन को दिल कुछ तसल्ली मिले I कोई तो हो ऐसे समय में जो ये बोले की चिंता मत करो मै हु न I
पत्नी सताए तो ये करें उपाय Remedy
जब जीवन में किसी ऐसी स्थिति से गुजरना पड़े तो क्या करना चाहिए ?
क्या है आपके मन में चल रहे प्रश्नों के जवाब, जाने Prahan Jyotish Astrology ?
सबसे पहला काम ये काम करना चाहिए की अपने को पॉजिटिव रखे I क्यूंकि नकारात्मक बिलकुल भी न हो I ऐसा करने से आप अपने को मजबूत बनाते है और स्थिति को झेलने की क्षमताओ का विकास होता है I
नहीं चल रही है आपकी दुकान shop तो इन कमियों को आज ही करें दूर, नहीं टूटेगी ग्राहकों की लाइन
अपने को कभी अकेला न छोड़े I अक्सर लोग दिल टूटने जैसी स्थिति में लोग अकेले रहने लगते है उनको लगता है की अकेले रहने से सब ठीक हो जायेगा परन्तु ऐसा होता नही है I अकेले होने से हम पर सभी तरफ से मानसिक दबाव बढ़ने लगता है I क्यूंकि अकेले रहने से हम उन सभी बातो को बार बार सोचने लगते है I जबकि हमे उनसे बाहर निकलने का प्रयास करना है I ऐसे समय में आप अपने को बिजी रखने का प्रयास करे I अपने दोस्तों से बाते करे, म्यूजिक सुने या जो भी काम आपको सबसे ज्यादा पसंद है उस कार्य को करना शुरू करे I ऐसा करने से आप पुरानी बातो को ज्यादा याद नही कर पाएंगे I
अच्छा जीवनसाथी life partner बनने के सभी गुण होते हैं इन राशि के लोगों में
आमतौर पर ऐसी स्थिति में कुछ लोग गलत रास्ते पर चलकर गम भुलाने के गलत चीजों का सहारा लेते है जैसे की नशे का शिकार होना, अपने को शारीरक नुक्सान पहुचना आदि I लेकिन ये चीज़े क्षणिक होती है ये तत्काल तो आपको राहत देती है परन्तु लॉन्ग टर्म में बहुत ही हानिकारक सिद्ध होती है I
ऐसा करेंगे तो ब्यूटी पार्लर खूब चलेगा ज्योतिष Astrology संबंधित कुछ टिप्स
कुछ लोग जब दिल टूटता है तो बहुत मायूस हो जाते है जैसे जीवन में कुछ शेष ही न रहा हो I उनकी इसी स्थिति का फायदा दुसरे लोग अक्सर बड़ी आसानी से उठाते है I अपने को मजबूत रखकर दुसरो को ऐसा मौका नही देना चाहिए I
चंद्रमा (moon) के बारे में रोचक ज्योतिषीय (Astrology) जानकारी with Remedy MEDITATION_is_the_Best_Remedy_For_Moon
कुछ लोग दुसरो की गलती के लिए खुद को जिम्मेदार मानते है जोकि बिलकुल गलत है I दिल टूटने जैसी स्थिति में सबसे ज्यादा जरुरी है की आप बीती बातो को याद न करे या उनको भुलाने का प्रयास करे I
कैसे जाने कौन सा ग्रह आपके जीवन को प्रभावित कर रहा है और क्या हैं उसके उपाय ?
ऐसी स्थिति में अब आप ये सोचे की आपको अब जाकर अपने बारे में सोचने का अपने को जान्ने का मौका मिला है इसको बेकार न जाने दे I इसका सम्पूर्ण लाभ उठाये I खुद के लिए समय निकाले, अपनी पसंद के काम करे, जो काम नहीं कर पाए थे या अधूरे छत गए थे उनको पूरा करे I
क्या होता है जब सपने में कोई परी या अप्सरा दिखाई दे ?
आप अपने जीवन में अपने कैरियर को आगे बढ़ाने का सोचे I एक नई शुरुवात करे I पढाई की शुरुवात करे I जीवन कभी भी ख़त्म नही होता I हमेशा नए नए रास्ते और मौके मिलते है बस जरुरत है उन्हें जाने की पहचानने की I जीवन फिर से पटरी पर आ जायेगा I
कैसा होगा आपका होने वाला जीवनसाथी, इन संकेतों से जानिए अभी
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।