mangate 1
राशिफल वास्तु टिप्स

हमेशा के लिए दूर हो जाएगी आर्थिक तंगी, घर के मेनगेट पर करें ये काम Vastu Tips

Vastu Tips : किसी भी घर में उसका प्रवेश द्वार सबसे अहम माना जाता है। मान्यता है इसी प्रवेश द्वार के जरिए घर में सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश करती है।

कहा जाता है कि अगर आप अपने घर को नकारात्मक शक्तियों से मुक्त रखना चाहते हैं तो उसके मुख्य द्वार को वास्तु दोष से मुक्त रखें। मुख्य द्वार का वास्तु सही कर देने से उसमें अवांछित शक्तियां प्रवेश नहीं कर पाती और परिवार पर मां लक्ष्मी की कृपा दृष्टि बनी रहती है। आज हम आपको कुछ ऐसे काम बताने जा रहे हैं, जिन्हें करने से घर पर भगवान की हमेशा कृपा बनी रहती हैं।

mangate 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

घर के मुख्य द्वार पर बनाएं रंगोली
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आपके पास सुबह समय होता है तो मुख्य द्वार के दोनों ओर आटे से रंगोली बनाएं। रोजाना समय न हों तो हफ्ते में एकाध बार भी रंगोली बना सकते हैं। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और परिवार पर उनकी कृपा बरसती है।

वास्तु के मुताबिक सुबह उठकर सबसे पहले भगवान को नमन करना चाहिए। उसके बाद मुख्य द्वार की देहरी को पानी से धोना चाहिए। आप चाहे तो इसमें थोड़ी सी हल्दी डाल सकते हैं। ऐसा करने से परिवार की आर्थिक तंगी दूर होती है और परिवार में कभी भी पैसों की कमी नहीं रहती।

भूल चूक और क्षमा याचना के लिए करें पितृ अमावस्या, जानिए पूरी विधि 

देवी-देवताओं के लगाएं प्रतीक चिह्न
घर में खुशहाली लाने के लिए उसके मुख्य द्वार पर ओम, श्री गणेश या मां लक्ष्‍मी के चरण चिन्ह और शुभ लाभ का प्रतीक चिन्ह लगाने चाहिए। ऐसा करने से घर में हर समय सकारात्मक शक्तियों का वास रहता है और नकारात्मक शक्तियां घर में नहीं घुस पातीं। सुबह उठने के बाद इन प्रतीक चिन्हों के पास जाकर उन्हें प्रमाण जरूर करें।

वास्तु के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर तोरण लगाना शुभ माना जाता है। यह तोरण आम, पीपल या फिर अशोक के पत्तों से बनता है। यह तोरण द्वार घर में खुशहाली लाता है और परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ती है।

ऐसे व्यक्ति फैसले लेने में करते हैं जल्दबाजी, बाद में होता पछतावा 

नहाने के बाद मुख्य द्वार पर लगाएं स्वास्तिक
रोजाना नहाने के बाद घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का निशान लगाएं। ऐसा करने से परिवार के लोगों से बीमारी दूर रहती है। साथ ही आर्थिक तंगी से भी निजात मिलती है। इससे परिवार में खुशहाली आती है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in