sleep 1 ganeshavoice.in सोते समय सिरहाने नहीं रखनी चाहिए ये चीजें, मुसीबत को देती हैं बुलावा : Vastu Tips
राशिफल वास्तु टिप्स

सोते समय सिरहाने नहीं रखनी चाहिए ये चीजें, मुसीबत को देती हैं बुलावा : Vastu Tips

Vastu Tips: वास्तु के अनुसार, हमारी आसपास की सभी चीजों का असर हमारे जीवन पर पड़ता है। कुछ चीजें हमपर सकारात्मक प्रभाव डालती हैं जबकि कुछ चीजें नकारात्मक असर डालती हैं। कई लोग सोते समय अपने सिरहाने के पास कई चीजें लेकर सोते हैं। जिनमें से एक है मोबाइल फोन। इन चीजों को सोते समय सिरहाने पर रखने से आपको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आइए वास्तु के अनुसार जानते हैं कि किन चीजों को सिरहाने के पास रखकर नहीं सोना चाहिए।

sleep 1 ganeshavoice.in सोते समय सिरहाने नहीं रखनी चाहिए ये चीजें, मुसीबत को देती हैं बुलावा : Vastu Tips

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

शीशा-
इसे सिरहाने के पास रखने से बचना चाहिए। वास्तु के अनुसार, सोते समय शीशे में आपकी परछाई नहीं दिखना चाहिए। नहीं तो वैवाहिक जीवन में समस्या हो सकती है।

किताबें-
बुक आदि चीजें भी सिरहाने के पास रखकर नहीं सोना चाहिए। वास्तु अनुसार, ये सब चीजें व्यक्ति की जिंदगी में नेगेटिव असर डालती है।

Vastu Tips : धन आगमन और भाग्य चमकाने के लिए 7 वास्तु टिप्स

दवाइयां-
वास्तु अनुसार, इससे सेहत पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में अगर आप या आपके घर में कोई बीमार है तो उसे सोने से पहले दवा खिला दें।

पानी-
बहुत से लोग सोते समय सिरहाने पर पानी की बोतल रखकर सोते हैं। वास्तु के अनुसार ये काफी अशुभ माना जाता है। इससे कुंडली में चंद्रमा प्रभावित होता है। इस कारण मानसिक परेशानियां झेलनी पड़ती हैं।

क्या आपके घर के पास इन देवी-देवताओं का मंदिर है, ये जानकारी आपके लिए है जरुरी 

इलेक्ट्रॉनिक चीजें-
इलेक्ट्रॉनिक चीजें जैसे कि मोबाइल, घड़ी, फोन, लैपटॉप भी रखकर सोने से बचना चाहिए। वास्तु अनुसार, इन चीजों का जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

घर में सुख और समृद्धि का होगा वास, यदि यहां लगाएंगे Wind Chime

पर्स-
बहुत से लोग सिरहाने के नीचे पर्स रखकर सोते हैं। वास्तु अनुसार, इससे जीवन में आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ सकती है। इसके अलावा रिश्तों में भी खटास आने लगती है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in