Turmeric Astrology Tips : हल्दी को आयुर्वेद में औषधि माना जाता है। हल्दी का सेवन करने से तमाम बीमारियों से बचाव होता है, वहीं धार्मिक कार्यों में भी हल्दी का विशेष स्थान है। हल्दी की गांठ का प्रयोग पूजा पाठ के दौरान किया जाता है।
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
शादी के दौरान भी वर और वधू को हल्दी लगाई जाती है ताकि उन्हें तमाम बाधाओं से बचाया जा सके, लेकिन ज्योतिष में हल्दी का संबन्ध बृहस्पति से माना गया है। बृहस्पति को देव गुरू माना जाता है। यदि किसी की कुंडली में बृहस्पति मजबूत स्थिति में हों, तो उसके जीवन में आने वाली तमाम समस्याएं खुद ही दूर हो जाती हैं। यहां जानिए हल्दी के कुछ ऐसे उपाय जो आपके बृहस्पति ग्रह को मजबूत करने में मददगार साबित होंगे।
अगस्त माह 2021 के व्रत एवं त्योहार, यहां देखिए पूरी लिस्ट : festivals list
यदि गुरुवार के दिन पानी में दो चुटकी हल्दी डालकर स्नान किया जाए तो बृहस्पति की स्थिति मजबूत होने के साथ विवाह की तमाम अड़चनें दूर होती हैं, साथ ही करियर में सफलता प्राप्त होती है।
पूजा के समय कलाई में या गर्दन पर हल्दी का छोटा सा टीका लगाने पर बृहस्पति मजबूत होता है और बोलने की कला में निपुणता आती है।
गुरुवार के दिन हल्दी का दान करने से सेहत से जुड़ी तमाम परेशानियां दूर होती हैं।
हर कार्य में मिलेगी सफलता, यदि राशि के अनुसार पहनेंगे इस रंग के कपड़े
यदि आपके घर में वास्तु दोष है तो हर गुरुवार के दिन अपने कमरों के कोनों में हल्दी को छिड़कें। इससे वास्तु दोष दूर होता है।
यदि आप घर से किसी शुभ काम के लिए निकल रहे हैं तो हल्दी को गणपति जी को लगाने के बाद अपने मस्तक पर लगाएं। इससे आपके कामों में आ रहे विघ्न दूर होते हैं।
घर की बाउंड्री की दीवार पर अगर हल्दी की रेखा बना दी जाए तो घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश नहीं होता।
एक पान का पत्ता भी बना सकता है आपके सभी बिगड़े काम ! Astro Tips
यदि गुरू कमजोर है तो हल्दी की माला से गुरू बृहस्पति के मंत्र या नारायण के मंत्र का जाप करें। इससे व्यक्ति को विलक्षण बुद्धि प्राप्त होती है।
यदि किस्मत साथ नहीं देती तो हर गुरुवार को बृहस्पति के हल्दी लगाएं और ओम ऐं क्लीं बृहस्पतिये नम: मंत्र का जाप करें। इससे सोई हुई किस्मत भी जाग जाती है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।