festivals list: अगस्त का महीना शुरु होने में केवल एक ही दिन शेष रह गया है। अगस्त के पूरे महीने में व्रत एवं त्योहार है। इसी महीने जहां शिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा, वहीं हरियाली तीज, श्रावणी अमावस्या और इसी माह श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भी मनाया जाएगा। यहां देखिए पूरी लिस्ट… festivals list august 2021 :
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
festivals list august 2021
02 अगस्त 2021- सावन का दूसरा सोमवार
04 अगस्त 2021- बुधवार-कामिका एकादशी
05 अगस्त 2021- गुरुवार-कृष्ण प्रदोष व्रत
06 अगस्त 2021- शुक्रवार-मासिक शिवरात्रि
08 अगस्त 2021- रविवार-श्रावण अमावस्या
09 अगस्त 2021- सावन का तीसरा सोमवार
11 अगस्त 2021- बुधवार-हरियाली तीज
एक पान का पत्ता भी बना सकता है आपके सभी बिगड़े काम ! Astro Tips
12 अगस्त 2021- बुधवार-विनायक चतुर्थी
13 अगस्त 2021- शुक्रवार-नागपंचमी
18 अगस्त 2021- बुधवार-पुत्रदा एकादशी
20 अगस्त 2021- शुक्रवार-शुक्ल प्रदोष व्रत
21 अगस्त 2021- शनिवार-ओणम
22 अगस्त 2021- रविवार-रक्षा बंधन
25 अगस्त 2021- बुधवार-संकष्टी चतुर्थी, कजरी तीज
30 अगस्त 2021- 2021-जन्माष्टमी
खास बात : 22 अगस्त को सावन मास का अंतिम दिन होगा।
हर कार्य में मिलेगी सफलता, यदि राशि के अनुसार पहनेंगे इस रंग के कपड़े
रखें इन बातों का ध्यान :
जो लोग सावन में उपवास रखते हैं वो अपने इंद्रियों पर संयम रखें।
किसी को अपशब्द न कहें।
झूठ न बोले, किसी का अपमान न करें।
काम, क्रोध, लोभ, मोह से दूर रहे।
पूरे माह भगवान शिव में ध्यान लगाए रहे।
ऊं नम: शिवाय मंत्र का मानसिक जाप करें।
गरीबों को फलों का दान करें। किसी की निंदा ना करें।
शिव का ध्यान करें और उनसे प्रार्थना करें।
किस राशि के लोग खेलते है दूसरो की Feelings से
रक्षाबंधन :
रक्षाबंधन का त्योहार सावन की पूर्णिमा को मनाया जाता है। आम प्रथा के अनुसार इस मौके पर बहनें अपने भाई की दाहिनी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और भाई बदले में बहन को उपहार के रूप में सदा उसकी रक्षा करने का वचन देता है। राखी का त्योहार कब शुरू हुआ यह कोई नहीं जानता। लेकिन इस त्योहार से कई ऐतिहासिक प्रसंग जुड़े हैं। कहा जाता है कि राजपूत जब लड़ाई पर जाते थे तब महिलाएं उनको माथे पर कुमकुम तिलक लगाने के साथ-साथ हाथ में रेशमी धागा बांधती थी। यह विश्वास था कि यह धागा उन्हें विजयश्री के साथ वापस ले आएगा। रक्षाबंधन वचन और भरोसे का पर्व कहलाता है।
BY- Mahesh K. Shiva
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।