True Love pane ke upay
जीवन मंत्र ज्योतिष जानकारी राशिफल

सच्चा प्यार प्राप्त करने के लिए करें ये ज्योतिषीय उपाय True Love

True Love pane ke upay :  रंग बदलती इस दुनिया में हर कोई एक सच्चे (True Love) हमसफर की तलाश में है। विशेष तौर पर युवाओं की यह चाहत होती है कि उन्हें सच्चा प्यार करने वाला जीवनसाथी मिले जिससे वो अपने सुख-दुख बांट सकें। लेकिन यह देखा जाता है कि कलियुगी दुनिया में लोग प्यार की पवित्रता को भूलते जा रहे हैं और स्वार्थ के लिए प्रेम करते हैं। ऐसे में लोग अक्सर हताश महसूस करते है। True Love

ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से सच्चा प्यार मिलने की मान्यता है। माना जाता है कि यह उपाय बहुत कारगर होते हैं। इनसे प्रेम के रास्ते में आने वाली सभी अड़चनें दूर होती हैं।

सच्चा प्यार पाने के उपाय (True Love pane ke upay)

True Love pane ke upay
True Love pane ke upay

चीनी के टोटके से तुरंत बनेंगे बिगड़े काम, पितृ और शनि दोष से मिलेगी मुक्ति 

इस मंदिर में होती है मामा शकूनि की पूजा, पूरी होती है मनोकामना spiritual

कुंडली में स्थित शुक्र ग्रह को मज़बूत करें। कुंडली में पंचम भाव एवं इसके स्वामी को अधिक बलवान बनाने के उपाय करें। सप्तम भाव और सप्तमेश में स्थित ग्रह की शांति अवश्य कराएँ। एक-दूसरे को काले रंग की वस्तु दान न करें। लाल, गुलाबी और पीले रंग की वस्तुएँ गिफ़्ट में दें। कन्या अपने हाथों में हरी चूड़ियाँ और गुरुवार को पीले वस्त्र धारण करें। प्रेमी युगल शुक्रवार एवं पूर्णिमा के दिन अवश्य मिलने का प्रयास करें। जन्म कुंडली में कालसर्प दोष की शांति के लिए उपाय करें। जन्मपत्री में मंगल दोष की मुक्ति के उपाय करें।

घर में इस जीव का दिखना माना जाता है शुभ, होती है धन की वर्षा Wealth

सच्चा प्यार पाने का उपाय (True Love pane ke upay)

घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में शौचालय अथवा किचन न हो। प्रेम की प्रगाढ़ता के लिए घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में लाल रंग न लगाएँ। सच्चे प्यार को पाने के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा में लव बर्ड्स का एक जोड़ा रखें। प्रेम संबंध को मजबूत बनाने के लिए दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में नीला रंग न हो। प्यार में ताज़गी बरक़रार रखने के लिए घर में पूर्व और पूर्वोत्तर ज़ोन को साफ़ रखें। घर में पूर्व या पूर्वोत्तर की दिशा में बेडरूम न हो। घर में दक्षिण की तरफ़ शयन कक्ष हो। उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा अपने प्रियतम का फोटो रखें। अपने प्रेम पत्रों को भी उत्तर-पश्चिम दिशा में संभाल कर रखें। अपने परिवार का वातावरण शांत रखें अन्यथा आपके रिश्ते ख़राब हो सकते हैं।

धन का होगा आगमन,चमकेगी किस्मत, इस दिशा में लगाएं बांस का पौधा Bamboo vastu

सच्चा प्यार पाने के टोटके (True Love pane ke upay)

भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी की तीन माह तक पूजा करें। इस पूजा को शुक्ल पक्ष में गुरुवार के दिन से प्रारंभ करें। पूजन के बाद ‘ओम लक्ष्मी नारायण नमः’ मंत्र का तीन माला जाप करें। साथ ही इन तीन माह तक प्रत्येक गुरुवार को मंदिर में प्रसाद चढ़ाएँ। ऐसा करने से आपको आपका सच्चा प्यार अवश्य मिलेगा।

माँ दुर्गा की पूजा करें और उनकी प्रतिमा पर लाल रंग का ध्वज या चुनरी चढ़ाएँ। ऐसा करने पर मनचाहे प्यार की प्राप्ति होती है।

भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर में बांसुरी के साथ पान अर्पित करें और ऐसा तब तक करें जब तक कि प्रेमी आपके प्रेम को स्वीकार न कर ले। साथ ही भगवान श्रीकृष्ण के साथ राधा जी की प्रेममय तस्वीर का ध्यान कर ॐ हुं ह्रीं सः कृष्णाय नमः मंत्र का जाप करें इस मंत्र के जाप के बाद भगवान श्रीकृष्ण के ऊपर शहद छिड़कें।

बृहस्पति होने वाले हैं अस्त, इन राशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें Guru Ast

पूरे विधि-विधान के साथ भगवान शिव रुद्राभिषेक करें। पूरे नियमानुसार सोलह सोमवार का व्रत रखें। इससे भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है और मनचाहा प्यार का वरदान प्राप्त होता है
आकर्षण बीज मंत्र मंत्र ॐ क्लीं नमः का जप करें।

अपने प्यार की सुरक्षा के लिए ॐ हीं नमः मंत्र का जाप करें। इस मंत्र को एक सप्ताह तक प्रतिदिन एक हज़ार बार जाप करें। जाप के दौरान लाल वस्त्र और कुमकुम की माला धारण करें।

प्रेम संबंध में मधुरता बनी रहे इसके लिए कामदेव को शाबर मंत्र के द्वारा प्रसन्न करें, मंत्र- ॐ कामदेवाय विद्य्महे, रति प्रियायै धीमहि, तन्नो अनंग प्रचोदयात्। इसके अलावा ॐ नमो भगवते कामदेवाय यस्य यस्य दृश्यो भवामि यस्य यस्य मम मुखं पश्यति तं तं मोहयतु स्वाहा।’ मंत्र के जाप से मानसिक एवं शारीरिक आकर्षण में तीव्रता आती है।

ॐ द्रां, द्रीं, द्रौं सः शुक्राय नमः मंत्र का विधिनुसार जाप करें। इससे खोया हुआ प्यार भी वापस मिल जाता है

इनको धारण करने से मिलेगा सच्चा प्यार (True Love pane ke upay)
सच्चा प्यार पाने और प्रेम-विवाह के लिए गौरी शंकर रुद्राक्ष धारण करें। प्रेम संबंध को और प्रगाढ़ बनाने के लिए ओपल या उत्तम कोटि का हीरा रत्न धारण करें। लड़के को प्यार में सफलता पाने के लिए उत्तम क्वालिटी का पन्ना धारण करें।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in