Luck ज्योतिष में बारह राशियों को देखा जाता है परन्तु इन बारह राशियों में से केवल तीन राशि ऐसी होती है जिनको अधिकतर सरकारी नौकरी मिलती है I इन तीन राशि वालो को सरकारी लाभ मिलता है I
सरकारी नौकरी की चाहत बहुत से लोगो को होती है क्यूंकि सरकारी नौकरी लगने के बाद जीवन में सुरक्षा की व्यवस्था हो जाती है I लेकिन सभी की किस्मत में सरकारी नौकरी का योग नही होता है I केवल ये तीन राशि के लोगो की किस्मत में ज्यादातर सरकारी नौकरी लिखी होती है I
किस Rashi राशी/ग्रह के लिए कौन से रंग का रक्षासूत्र बांधना चाहिए
और ऐसा भी नहीं है जो लोग इन राशि के नहीं है उनको सरकारी नौकरी नही मिल सकती है I ये राशि के आधार पर विश्लेषण है I बाकि सरकारी नौकरी के योग कुंडली के आधार पर भी देखे जाते है I
कौन सी है ये तीन राशि जिनके जातक सबसे जयादा सरकारी लाभ उठाते है आइये जानते है …
ये तीन राशि हैं
सिंह राशि, कन्या राशि और तुला राशि
Love प्यार में दिल टूटने के दर्द को आसानी से सहन कर लेते हैं ये लोग, कहीं आप तो नहीं
अब सवाल ये उठता है की इन्ही तीन राशियों पर ऐसी कृपा क्यों होती है I जानते है …
सिंह राशि
सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव होते है और सरकारी नौकरी के लिए सूर्य देव को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है I ऐसे लोग अपनी धुन के पक्के होते है I जो एक बार सोच लिया या बोल दिया उसी पर रहते है I अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जी जान से लग जाते है I विपरीत परिस्थितियों में भी घबराते नहीं है I परेशानीयों से बचने का रास्ता ढूंढ लेते है I इस राशि के लोग असफल होने पर भी प्रयास करना नही छोड़ते है और अंत में सफल हो जाते है I
सेंधा नमक Rock Salt के ये पांच प्रयोग बनायेंगे आपको खुशहाल, जानिए कैसे
कन्या राशि:
कन्या राशि वाले जातको में अपने कार्य के प्रति लगन और एकाग्रता देखी जाती है I ये लोग ईमानदारी और मेहनत से प्रयास करते है I इनको सरकारी नौकरी में उच्च पद की लालसा रहती है I बहुत बार ऐसा बी होता है की नौकरी लग जाने के बाद भी इन राशियों के जातक और बड़ी नौकरियों या बड़े पद के लिए लगातार प्रयास करते रहते है I
तुला राशि
इस राशि के जातक स्वतंत्र विचारो वाले होते है I ऐसे लोग अपनी इच्छशक्ति के बल पर आगे बढ़ते है I अपने किसी निर्णय में किसी का हस्तक्षेप पसंद करते है I इनकी सोच बड़ी होती है I सरकारी नौकरी में भी अक्सर इनको बड़े पदों पर देखा जा सकता है I इनकी इच्छाए अनन्त होती है I ये लोग भी बारे बार नाकाम होने पर भी हार नहीं मानते और सरकारी नौकरी मिल जाने के बाद भी बड़ी नौकरी के लिए अग्रसर रहते हैं।