Numerology 1
अंक ज्योतिष ज्योतिष जानकारी राशिफल

Numerology : इन तारीखों को जन्‍मे लोगों के लिए बेहद शुभ है अक्‍टूबर का महीना

Numerology : जिस तरह ज्‍योतिष ग्रह दशाओं के आधार पर राशि के अनुसार भविष्‍य बताता है, वैसी ही अंक शास्‍त्र मूलांक के मुताबिक व्‍यक्ति का भविष्‍य बताता है। मूलांक व्‍यक्ति के जन्‍म की तारीख का जोड़ होता है, जैसे- 15 तारीख को जन्‍मे व्‍यक्ति का मूलांक 6 होगा। अक्‍टूबर महीने की बात करें तो यह महीना कुछ मूलांक वाले लोगों के लिए बेहद खास रहेगा। इस महीने में इन लोगों को कई ऐसी खुशियां मिलेंगी जो उनकी जिंदगी बदल देंगी।

Numerology 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

इन मूलांक वालों की चमकेगी किस्‍मत

मूलांक 1 : ऐसे जातक जो किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को जन्मे हैं वे मूलांक 1 वाले होते हैं। इन जातकों के लिए अक्‍टूबर 2021 बहुत शुभ साबित होगा. उन्‍हें धन लाभ होगा। करियर में बड़ी अपॉरच्‍युनिटी मिल सकती है। कुल मिलाकर यह ऐसा समय है जो इन जातकों को बड़ी सफलता देगा।

ऐसे व्यक्ति फैसले लेने में करते हैं जल्दबाजी, बाद में होता पछतावा 

मूलांक 3 : किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 3 होता है। अक्‍टूबर महीना इन लोगों के भी करियर के लिए शानदार रहेगा। बड़ी सफलता मिलेगी। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। घर में खुशहाली रहेगी।

भूल चूक और क्षमा याचना के लिए करें पितृ अमावस्या, जानिए पूरी विधि 

मूलांक 5 : किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को पैदा हुए लोगों का मूलांक 5 होता है। अक्‍टूबर 2021 मूलांक 5 वालों के लिए कई सौगातें लेकर आया है। उनके करियर और आर्थिक स्थिति के अलावा सेहत में भी सकारात्‍मक असर दिखाई देगा। खास करके कारोबारियों के लिए यह समय बहुत लाभकारी साबित होगा।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Numerology
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in