First Choice of Women यह बड़ी ही गंभीर समस्या है कि महिलायें आखिर चाहती क्या है ? क्योंकि महिलायें कभी खुलकर नहीं बोलती कि वो क्या चाहती है। पुरुषों के लिए तो ये आज तक एक पहेली ही बनी हुई है। आमतौर पर पुरुष वो सभी कुछ करते हैं जिससे महिलायें खुश हो सके, परन्तु अधिकतर पुरुष, महिलाओं को खुश रखने में समर्थ नहीं हो पाते हैं। आज आपको हम बताते हैं कि महिलायें क्या चाहती है अपने पार्टनर से। कैसे पुरुष उनको सबसे ज्यादा पसंद आते हैं…
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
अगर आप इन बातों पर ध्यान देंगे तो आपको महिलाओं की पहली पसंद बनने में बहुत आसानी होगी।
thumb Astrology अंगूठे से जानिए पूरा भविष्य, फ्री डेमो क्लास
ज्यादातर महिलाओं को ऐसे पुरुष पसंद आते है जो उनसे झूठ न बोले।
महिलायें अधिकतर ऐसे लोगों को पसंद करती हैं जो उनकी भावनाओं को समझे, उनका सम्मान करे, किसी प्रकार का भेदभाव न रखे मन में और उनसे इमोशनली जुडाव रखते हों।
सेंधा नमक Rock Salt के ये पांच प्रयोग बनायेंगे आपको खुशहाल, जानिए कैसे
महिलाओं को ऐसे लोग बहुत अच्छे लगते हैं जो समय पर उनकी तारीफ करते हों। कोई भी सेलिब्रेशन का मौका हो तो स्थिति अनुसार उपहार आदि से नवाजे।
ऐसे पुरुष जो मानसिक सपोर्ट देते हो, जब भी उनको सपोर्ट की जरुरत महसूस हो तो उनका पार्टनर उनके बिना बोले समझ जाये और मानसिक रूप से सपोर्ट करें।
21 जून को क्यों और कैसे मनाएं निर्जला एकादशी Nirjala Ekadashi, शरबत के बजाय क्या बाटें ?
महिलायें अपने उस पार्टनर को पसंद करती है जो उनको पूरा समय दे और समय समय पर दोनों एक साथ घुमने का कार्यक्रम बनाये या फिर लॉन्ग ड्राइव पर जायें।
कोई भी लड़की इस बात पर जरूर ध्यान देती है कि आप खड़े कैसे होते हैं। आपका उठना बैठना कैसा है। अगर आप सीधे होकर और कंधों को उठाकर खड़े होते हो तो आप कॉन्फिडेंट नजर आते हो। लड़कियों को कॉन्फिडेंट लड़के अक्सर पसंद आते हैं।
Love प्यार का भण्डार होते है ये पांच राशि वाले, क्या आपके प्रेमी है इन राशि के
पुरुषों का हंसमुख स्वभाव महलाओं को बहुत भाता है। जो उनको बात बात पर हंसाता रहे, इसलिए हमेशा माहौल को अच्छा बनाकर रखे।
इस तरह के पुरुष जो रोमांटिक हो, जो अपनी गर्लफ्रेंड के लिए हमेशा फूल, बुके या चॉकलेट लेकर आते हैं। अक्सर ये एहसास कराते हैं कि वो उनके लिए बहुत अहम हो।
क्या है स्वप्न ज्योतिष (Dream Astrology), क्यों देखते हैं हम सपने, क्या कारण है इसका ?
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल