Tea for increasing Appetite
घरेलू नुस्खे राशिफल

क्या नहीं लगती है भूख तो इस चाय को जरुर पीएं Tea for increasing Appetite

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in क्या नहीं लगती है भूख तो इस चाय को जरुर पीएं Tea for increasing Appetite

Tea for increasing Appetite : क्या आपको कुछ दिनों से भूख नहीं लग (Loss of Appetite) रही है? अपना पसंदीदा फूड भी देखकर मुंह फेर ले रहे हैं? यदि ऐसा है, तो आप चाय (Tea) पीना शुरू कर दें। अब आप सोच रहे होंगे चाय तो आप हर दिन पीते हैं, लेकिन यहां दूध वाली चाय की बात नहीं हो रही है। अपनी भूख बढ़ाना चाहते हैं, तो आप नींबू और अदरक वाली चाय (Ginger Tea) पीना शुरू कर दें। आइए जानते हैं कैसे ये दोनों चाय भूख बढ़ाती (Teas which increase hunger) हैं और इनके फायदे, इन्हें बनाने का तरीका क्या है….

00 1 2 ganeshavoice.in क्या नहीं लगती है भूख तो इस चाय को जरुर पीएं Tea for increasing Appetite
Tea for increasing Appetite

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Tea for increasing Appetite

अदरक वाली चाय पीकर बढ़ाएं अपनी भूख
दूध वाली चाय में तो आप अदरक डालते ही होंगे, लेकिन आप सिर्फ अदरक वाली चाय (Ginger Tea) पिएं। इसे आप सर्दी, गर्मी, बरसात किसी भी मौसम में पी सकते हैं। अदरक में छिपे गुण कई रोगों के होने की संभावनाओं को कम कर देते हैं। सर्दी के मौसम में अदरक वाली चाय पीने से गले में खराश, खांसी, सर्दी-जुकाम जैसी समस्याओं में आराम देता है। अदरक की चाय बनाने के लिए आपको चाहिए अदरक, थोड़ी सी गुड़, पानी, चाय पत्ती।

एक पैन को गैस पर रखें। इसमें एक गिलास पानी डालें। अब चाय पत्ती डालें। जब पानी उबलने लगे, तो गुड़ और अदरक डाल दें। जब पानी आधा हो जाए, तो इसे छान लें। इसे पीने का मजा लें। इस चाय की तासीर गर्म होती है, इसलिए इसे प्रतिदिन ना पिएं।

घुटनों के दर्द से रहते हैं परेशान तो इन देसी नुस्खों से मिलेगी राहत

अदरक की चाय पीने के फायदे (Ginger Tea Benefits)
यदि आपको भूख नहीं लगती (Ways to Increase Your Appetite) है, तो इसे कुछ दिनों के लिए पिएं। आपको भूख लगने (appetizer tea) लगेगी। शरीर में यह रक्त प्रवाह को सुधारता है। शारीरिक दर्द, थकान दूर करता है। पीरियड्स की समस्याओं को ठीक करता है। इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग बनाता है। कोलेस्ट्रॉल लेवल कम करता है। सर्दी के मौसम में अदरक की चाय पीने से गले में खराश, सर्दी-जुकाम, खांसी की समस्या से बचाव होता है।

भूख बढ़ाए नींबू वाली चाय
नींबू में सबसे अधिक विटामिन सी होता है। यह इम्यूनिटी को मजबूत करता है। यदि आपको भूख कम लगती है, तो नींबू वाली चाय पी सकते हैं। नींबू वाली चाय वजन को भी कम करने में मदद करती है। शरीर से विषैले तत्व को बाहर लाने में मदद करती है। नींबू की चाय बनाने के लिए आपको एक नींबू चाहिए। थोड़ी सी चाय पत्ती, चीनी या गुड़, पानी। एक पैन में एक कप पानी को गर्म करें। इसे एक कप में डाल दें। अब इसमें चाय पत्ती डालें और ठंक कर रख दें। आपको जितनी खट्टी चाय पीनी है, उसी अनुसार नींबू का रस और चीनी मिक्स करें। इस चाय को पीने का लुत्फ उठाएं।

2022 में मिलेगा पैसा या प्यार, कैसी रहेगी लाइफ? जानें एक क्लिक में पूरा हाल 

नींबू की चाय के फायदे (Lemon Tea Benefits)
आप खाना खाने से एक घंटा पहले नींबू की चाय पिएं। इससे आपको अधिक भूख लगेगी और आप अपने शरीर के अनुसार खा सकेंगे। खाने के एक घंटे बाद यह हर्बल टी (Lemon Tea) पीते हैं, तो इससे भोजन आसानी से पच जाता है। नींबू की चाय आप सभी मौसम में पी सकते हैं। इससे स्किन भी हेल्दी रहती है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in