Surya Grahan December 2021 1 ganeshavoice.in सूर्य ग्रहण : जानिए सभी 12 राशियों पर पड़ेगा क्या असर : Surya Grahan 2021
एस्ट्रो न्यूज ज्योतिष जानकारी राशिफल

सूर्य ग्रहण : जानिए सभी 12 राशियों पर पड़ेगा क्या असर : Surya Grahan 2021

Surya Grahan 2021 : साल का आखिरी बेहद खास है। एक तो यह मार्गशीर्ष महीने की शनि अमावस्‍या के दिन लग रहा है। इसके अलावा इस ग्रहण पर राहु का भी साया रहेगा। 4 दिसंबर 2021, दिन शनिवार को ग्रहण के समय आकाश मंडल में 5 ग्रह बुध, केतु, सूर्य, और चंद्र वृश्चिक राशि में रहेंगे। वहीं शुक्र धनु राशि में, मंगल तुला राशि में, शनि मकर राशि में, गुरु कुम्भ राशि में और राहु वृषभ राशि मे रहेंगे। इतना ही नहीं सूर्य, चंद्र, बुध पर राहु की दृष्टि रहेगी, साथ ही शनि पर मंगल और राहु की दृष्टि पड़ेगी। यह सब मिलकर एक अशुभ योग बनाएंगे। जो कि कुछ राशि वालों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित होगा।

Surya Grahan December 2021 1 ganeshavoice.in सूर्य ग्रहण : जानिए सभी 12 राशियों पर पड़ेगा क्या असर : Surya Grahan 2021

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

देश-दुनिया पर भी होगा असर

यह सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर 2021 को सुबह 10:59 से दोपहर के 03:07 बजे तक रहेगा। चूंकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए इसका सूतक काल भी मान्‍य नहीं होगा। यह खग्रास सूर्य ग्रहण दक्षिणी गोलार्ध के देशों जैसे- ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, अंटार्कटिका, दक्षिण अटलांटिक महासागर और दक्षिणी हिन्द महासागर में दिखाई देगा। इस ग्रहण का असर देश-दुनिया पर भी होगा। ग्रहण पर राहु की अशुभ दृष्टि के चलते राजनीतिक उठापटक हो सकती है। इसके अलावा महंगाई में इजाफा, जनाक्रोश की स्थिति पैदा हो सकती है।

सेनापति मंगल बदल रहे हैं राशि, जानिए किन लोगों को होगा फायदा 

सभी राशियों पर होगा असर

मेष (Aries): मेष राशि के जातकों की वाणी में इस दौरान तेजी रह सकती है। पेट से जुड़ी समस्‍याएं हो सकती हैं. खर्च और तनाव बढ़ेगा।
वृष (Taurus): तनाव रहेगा. आत्‍मविश्‍वास में कमी महसूस करेंगे। वर्कप्‍लेस पर स्थिति अच्‍छी रहेगी।

2022 में आपकी लवलाइफ, इन राशि के जातकों को मिलेगा पार्टनर का साथ 

मिथुन (Gemini): समय अच्‍छा है। शत्रुओं पर विजय मिलेगी। काम सफल होंगे लेकिन सेहत का ध्‍यान रखें।
कर्क (Cancer): धन-लाभ होगा, लेकिन पार्टनरशिप से नुकसान हो सकता है। घर में समस्‍या रह सकती है।
सिंह (Leo): पारिवारिक जीवन में समस्‍या रह सकती है। हड्डियों या जोड़ों की समस्‍या हो सकती है। धन हानि हो सकती है।

कैरियर में सफलता पाने के लिए आजमाएं ये ज्योतिषीय उपाय Astro Tips

कन्या (Virgo): समय अच्‍छा रहेगा आपको लाभ होगा। सेहत का ध्‍यान रखें।
तुला (Libra): गुस्‍से से बचें। किसी को भी अपशब्‍द न कहें। सेहत का ध्‍यान रखें।
वृश्चिक (Scorpio): गुस्‍से और तनाव का सामना करना पड़ सकता है। आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी।
धनु (Sagittarius): किस्‍मत साथ देगी। यात्रा पर जा सकते हैं। घर में भी स्थिति इच्‍छी रहेगी. खर्च बढ़ेगा।

एक साथ आ रहे शनि और शुक्र, इन राशि वालों की जिंदगी पर होगा सीधा असर 

मकर (Capricorn): धन लाभ होगा लेकिन किसी कारण से मानसिक चिंता में घिरे रहेंगे। कोई बीमारी या एलर्जी हो सकती है।
कुंभ (Aquarius): खर्च बढ़ेगा। मानसिक तनाव बढ़ेगा। सेहत संबंधी समस्‍या हो सकती है।
मीन (Pisces): संभलकर रहें। वर्कप्‍लेस पर मुश्किलें हो सकती हैं। यात्रा हो सकती है। आपका खर्च बढ़ेगा।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in