Shukr Margi

शुक्र होंगे मार्गी, किन्हें मिलेगा भाग्य का साथ और कौन रहे सावधान! Shukr Margi

Shukr Margi : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब की कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है या (Shukr Margi) मार्गी होता है, तो उसका सीधा प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है। शुक्र देव मार्गी होने जा रहे हैं। साथ ही शुक्र ग्रह अभी धनु राशि में गोचर कर रहे हैं, जहां वो अभी वक्री (उल्टी) अवस्था में हैं। दरअसल शुक्र देव का 30 दिसंबर को धनु राशि में प्रवेश हुआ था और वह 26 फरवरी तक धनु राशि में ही रहेंगे। वहीं 27 फरवरी को शुक्र देव धनु राशि से निकलकर शनि देव की राशि मकर राशि में प्रवेश करेंगे। 29 जनवरी 2022 दिन शनिवार को दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर शुक्र इसी राशि में अपनी चाल बदल रहे हैं।

Shukr Margi

Shukr Margi
Shukr Margi

हथेली की बनावट खोलती है आपके कई राज, जानिए कैसे samudra shastra 

इन वजहों से आना बंद हो जाता है पैसा, कभी न करें ये गलतियां 

Shukr Margi मेष (Aries): मेष राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। नौकरी में चली आ रही परेशानियां दूर होंगी। व्यापारियों के लिए भी शुक्र की वक्री चाल लाभप्रद साबित होगी। कार्यस्थल पर आप जिस भी कार्य में हाथ डालेंगे उसमें सफलता मिलने की पूरी संभावना है।

Shukr Margi वृषभ (Taurus): वृषभ राशि के जातकों के लिए शुक्र की ये चाल मिले-जुले फल देने का कार्य करेगी। इस समय आपके लिए शुक्र की वक्री चाल कष्टदायी साबित हो सकती है। नौकरी और व्यवसाय में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। अपने स्वास्थ्य जीवन को लेकर अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है। अपने कार्यक्षेत्र में शत्रुओं से दुश्मनों से सावधान रहें। आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं।

Shukr Margi मिथुन (Gemini): मिथुन राशि के जातकों के लिए यह समय व्यवसाय के लिए सही साबित हो सकता है। आपके सप्तम भाव में पहले से विराजमान मंगल के साथ शुक्र की युति आपको सामान्य से अधिक अनुकूल परिणाम देने का कार्य करेगा। नौकरी में तरक्की मिलने के आसार हैं। ईमानदारी के साथ प्रयास करते रहें।

कब है बसंत पंचमी? जानिए पूजा-विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व

Shukr Margi कर्क (Cancer): कर्क राशि के जातकों के लिए यह समय आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है। इस दौरान भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। व्यापार में लाभ मिल सकता है लेकिन निवेश करते समय सावधानी बरतें। इस समय कर्क राशि के लोग व्यापार में लाभ और अच्छा मुनाफा अर्जित करेंगे।

Shukr Margi सिंह (Leo): सिंह राशि के जातकों के लिए शुक्र का मार्गी होना शिक्षा से संबंधित और प्रेम से संबंधित अनुकूल फल देने वाला है। जॉब करने वाले जातकों की उन्नति होगी। पारिवारिक जीवन में खुशियां आयेंगी। संतान सुख की प्राप्ति के आसार रहेंगे। लेकिन सेहत का विशेष ध्यान रखें।

Shukr Margi कन्या (Virgo): कन्या राशि के जातकों के लिए शुभ फल देने के योग बन रहा है। नया मकान या वाहन लेने का अनुकूल अवसर है। इस दौरान खर्चों में बढ़ोतरी हो सकता है इसलिए खर्च से पहले आवश्यक चीजों को प्राथमिकता दें।

एक राजा की चिता के ऊपर बना है यह मंदिर, नवविवाहित जोड़ों के लिए है खास

Shukr Margi तुला (Libra): तुला राशि के स्वामी शुक्र हैं, इस दौरान शुक्र आपके तृतीय भाव में मार्गी होंगे। स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें। नौकरीपेशा वाले जातकों को अपने कार्यक्षेत्र पर सावधानी बरतनी होगी। अपने दुश्मनों से सावधान रहें।

Shukr Margi वृश्चिक (Scorpius): वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शुभ समय है, रुका हुआ धन आपको मिल सकता है। इसके अलावा आपकी राशि में धन योग का निर्माण है। इस समय कई माध्यमों से धन प्राप्त होता दिखाई देगा। जिससे कर्जों की भरपाई कर पायेंगे।

धनु (Sagittarius): इस दौरान धनु राशि के जातकों लिए जीवन में धन के नए मार्ग खुलेंगे। आर्थिक क्षेत्र की बात करें तो कई जातकों को अचानक से धन की प्राप्ति हो सकती है। सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। वाहन सावधानी से चलाएं।

पुरुष को नामर्द बनाती हैं ये गलतियां, सहनी पड़ती हैं यातनाएं 

मकर (Capricorn): मकर राशि के जातकों को अपने कार्यक्षेत्र पर अपार सफलता मिलने के योग बनेंगे। व्यापार से जुड़े लोगों को व्यवसाय में नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। शुभ कार्यों में धन खर्च होने के आसार हैं। गलत संगत से दूरी बनाए रखने में ही आपकी भलाई है।

Shukr Margi
Shukr Margi

कुंभ (Aquarius): कुंभ राशि वालों के लिए यह समय अनुकूल नहीं है। इस राशि के जातकों को धन की प्राप्ति करने में कुछ समय लग सकता है। कुछ नए निर्णय लिए जायेंगे जो लाभकारी साबित होंगे। हालांकि शुक्र की कृपा से आप कई प्रकार के भौतिक सुखों की प्राप्ति करने में सफल होंगे।

मीन (Pisces): मीन राशि वाले जातकों को करियर में आपको अच्छी सफलता मिल सकती है। इस समय कार्यस्थल पर किए गए आपके सभी प्रयास सफल होंगे, साथ ही व्यापार से संबंधित फैसला लेते समय सावधानी बरतें। कहीं फायदे की जगह नुकसान न हो जाए।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।