Shubh Muhurat
ज्योतिष जानकारी राशिफल

जून माह के विवाह, गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त Shubh Muhurat June Month 2022

Shubh Muhurat June Month 2022: नए माह की शुरुआत (Shubh Muhurat) होते ही हर कोई उस माह में आने वाली शुभ दिनों (Shubh Muhurat) के बारे में जानना चाहता है. ताकि अपने रुके हुए कार्यों को पूरा किया जा सके. हर माह में कुछ दिन ऐसे होते हैं, जिसमें व्यक्ति विवाह, मंडन, गृह प्रवेश, माकरण और जनेऊ संस्कार आदि किए जा सकते हैं. जून माह की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में जानते हैं जून माह में किस दिन कौन-सा शुभ काम किया जा सकता है. आइए जानें.

Shubh Muhurat June Month 2022

Shubh Muhurat
Shubh Muhurat

हिंदू पंचाग के अनुसार जून माह में 12 दिन शुभ मुहूर्त हैं. जून में 12 दिन विवाह के मुहूर्त हैं. जून में विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, खरीदारी, नामकरण और जनेऊ संस्कार के लिए कई तारीख हैं.

जून माह की शुभ तारीखें

3 जून से इन 3 राशि वालों को धनलाभ के प्रबल आसार Budh Uday

जून में विवाह के मुहूर्त
ज्योतिष अनुसार इस बार जून में 12 दिन तक विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. अगर आप जून में विवाह के लिए प्लानिंग कर रहे हैं, तो 01, 05, 06, 07, 08, 09, 10, 11, 13, 17, 23 और 24 जून का दिन शादी के लिए बेहद खास हैं.

लड़कियों के मामले में लकी होते हैं इस नाम के लड़के Lucky Boys Name

जून में गृह प्रवेश के लिए मुहूर्त
अगर आप नए गृह प्रवेश करने की सोच रहे हैं, तो जून माह में इसके लिए कई शुभ मुहूर्त हैं. 1 जून, 10 जून, 16 जून और 22 जून के पंडित की सलाह से शुभ मुहूर्त में गृह प्रवेश किया जा सकता है.

Shubh Muhurat
Shubh Muhurat

जून में खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त
वहीं, अगर मकान, वाहन, फ्लैट या प्लॉट की रजिस्ट्री करवानी है या लेन-देन बाकी है, तो जून में 8 दिन के शुभ मुहूर्त हैं. आप अपनी सहूलियत के अनुसार किसी भी तारीख को मकान, वाहन आदि खरीद सकते हैं. इस 8 दिनों में 4, 5, 14, 15, 22, 28, 29 और 30 जून शामिल हैं.

Child Astrology: अन्‍याय नहीं सह पाते धनु राशि के बच्‍चे

जून 2022 मुंडन संस्कार
अगर आपको बच्चे का मुंडन करवाना है तो 1, 2,3,4,9,10,23,24, और 30 जून. इन 9 दिनों में से आप किसी भी दिन मुंडन संस्कार कर सकते हैं.

नामकरण मुहूर्त 2022
जून माह में नामकरण संस्कार के लिए 1,3,9,10,12,16,19,20,21,22,23 और 26 तारीख के दिन शुभ मुहूर्त है. नामकरण के लिए इस माह में 12 दिन शुभ है.

Name Astrology: राजा जैसी जिंदगी जीते हैं इन नाम के लोग

जून में जनेऊ मुहूर्त 2022
जनेऊ संस्कार के लिए जून में दो दिन का शुभ मुहूर्त है. जून में 10 जून और 16 जून के दिन जनेऊ संस्कार किया जा सकता है.

Shubh Muhurat
Shubh Muhurat

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in