shankh : रात में सोते समय हम सभी कई तरह के सपने देखते हैं। सपनों की दुनिया एक पल में कभी भी और कहीं भी पहुंचा सकती है और कुछ भी दिखा सकती है। तमाम लोग इन सपनों को फिजूल मानकर भूल जाते हैं, लेकिन स्वप्न शास्त्र में सपनों के कुछ मायने बताए गए हैं। शुभ और अशुभ सपनों के बारे में बताकर आने वाली स्थितियों के बारे में सजग करने का प्रयास किया गया है। लेकिन यहां आज हम बात करेंगे सिर्फ उन सपनों की जो आपके लिए शुभ माने जाते हैं। जानिए इनके बारे में।
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
शंख shankh :
स्वप्न शास्त्र में शंख को सपने में देखना बहुत दुर्लभ और शुभ सपना माना गया है। दरअसल शंख shankh को भगवान नारायण हाथों में धारण करते हैं। इसके अलावा शंख माता लक्ष्मी को भी अतिप्रिय है क्योंकि उसकी उत्पत्ति समुद्र मंथन के दौरान हुई थी। इसलिए शंख shankh को माता लक्ष्मी का भाई कहा जाता है। मान्यता है कि स्वप्न में शंख दिखाई देने का सीधा और स्पष्ट मतलब है कि नारायण और माता लक्ष्मी दोनों का आशीर्वाद आपको मिल चुका है। यानि अब आपकी नैया पार होने वाली है। ऐसे व्यक्ति के जीवन में धन, वैभव, मान—प्रतिष्ठा और भौतिक सुखों की कोई कमी नहीं रहती।
नहीं चल रही है आपकी दुकान shop तो इन कमियों को आज ही करें दूर, नहीं टूटेगी ग्राहकों की लाइन
वहीं अगर शंख shankh सभी प्रकार के रुद्राक्ष भी उपलब्ध है।बजते हुए सुनाई तो समझिए कि चारों ओर से सफलता हाथ फैलाकर आपके द्वार पर आ चुकी है। आप अगर नौकरी कर रहे हैं तो बेहतर पद की प्राप्ति हो सकती है, नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो सफलता मिलेगी और अगर किसी अन्य प्रयोजन से लंबे समय से मेहनत कर रहे हैं तो सफलता प्राप्त होने का समय आ चुका है। कुल मिलाकर शंख का दिखना सौभाग्य का आगमन है जो हर तरह से कल्याणकारी माना जाता है।
पत्नी सताए तो ये करें उपाय Remedy
मरी हुई चिड़िया :
लोग अक्सर मृत चीजों को सपने में देखकर परेशान हो जाते हैं, लेकिन अगर आपको सपने में मरी हुई चिड़िया दिखाई दे तो समझिए कि ये धन मिलने के संकेत हैं। इसके अलावा सफेद चीटियों का सपने में दिखाई देना भी धन मिलने का इशारा माना जाता है।
फलों की टोकरी :
अगर आपको सपने में गोद में फलों की टोकरी दिखाई देती है तो समझिए घर में नया मेहमान आने वाला है। वहीं किसी महिला को सेब खाते हुए देखना भी संतान प्राप्ति का इशारा माना जाता है।
चाहते हो धन और घर में सुख समृद्धि तो आज से करें गुड़ jaggery से जुड़े ये उपाय
नेवला :
यदि आप स्वप्न में किसी नेवले को देखते हैं तो इसे काफी शुभ संकेत माना जाता है। मान्यता है कि ऐसे में शत्रुओं पर विजय की प्राप्ति होती है। साथ ही ये भी माना जाता है कि आपको जल्द ही सोने चांदी आदि आभूषण भी मिल सकते हैं।
लाल साड़ी में स्त्री :
यदि लाल साड़ी पहने हुए और श्रंगार किए हुए कोई स्त्री दिखे तो समझ लीजिए कि मां लक्ष्मी ने आपको दर्शन दिए हैं। मां लक्ष्मी की कृपा घर में आर्थिक संकट को हमेशा के लिए दूर कर देती है। इसे खुशहाली का संकेत माना जाता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।