Sawan 2022: हिंदू धर्म में सावन (Sawan 2022) के महीने को बहुत ही पवित्र माना गया है. आषाढ़ पूर्णिमा के बाद सावन के महीने (Sawan 2022) की शुरुआत हुई थी. धार्मिक मान्यता है कि इस माह में भोलेनाथ की विधिवत्त पूजा करने से भोलेशंकर प्रसन्न होते हैं और सभी कष्टों से छुटकारा मिलता है. इस माह में शिवलिंग का रुद्राभिषेक का भी विशेष महत्व बताया गया है. इस माह में शिवलिंग की अराधना को सबसे उत्तम माना गया है.
Sawan 2022
ऐसी मान्यता है कि इस माह में जो व्यक्ति सोमवार के व्रत रखता है, भोलेशंकर उसकी मनोकामना पूर्ण करते हैं. आइए जानते हैं साल 2022 में कब से है सावन का महीना, जानें सावन के सोमवार की तिथियां.
सावन 2022 कब से शुरू है
हिंदू पंचाग के अनुसार सावन माह की शुरुआत 13 जुलाई आषाढ़ पूर्णिमा के अगले दिन से होगी. 14 जुलाई से सावन माह की शुरुआत हो रही है. और 12 अगस्त श्रावण पूर्णिमा के साथ माह का समापन होगा. बता दें कि सोमवार का पहला व्रत 18 जुलाई को रखा जाएगा. और अंतिम सोमवार 12 अगस्त के दिन होगा. सावन के सोमवार में लोग विधि-विधान से व्रत रखते हैं और पूजा आदि करते हैं.
निडर होते हैं वृश्चिक राशि के बच्चे, नहीं भूलते दुश्मन से बदला लेना! Child Astrology
जानें किस दिन कौन से रंग के कपड़े पहनना होता है शुभ Lucky color for you
सावन सोमवार की तिथियां
14 जुलाई, गुरुवार- श्रावण मास का पहला दिन
18 जुलाई, सोमवार- सावन सोमवार व्रत
25 जुलाई, सोमवार- सावन सोमवार व्रत
01 अगस्त, सोमवार- सावन सोमवार व्रत
08 अगस्त, सोमवार- सावन सोमवार व्रत
12 अगस्त, शुक्रवार- श्रावण मास का अंतिम दिन
बर्थ मार्क भी देते हैं सौभाग्य और दुर्भाग्य का संकेत Lucky birth mark
इन लोगों के लिए शानदार है यह सप्ताह Weekly Numerology Horoscope
सावन का महत्व
हिंदू कैलेंडर के अनुसार साल का पांचवा महीना श्रावण का होता है. शिव पुराण के अनुसार भोलेशंकर ने स्वंय इस माह के बारे में बताया है. सभी माह में सावन का महीना बेहद प्रिय है. इस माह का महात्मय अवश्य सुनना चाहिए. इसलिए इस माह को श्रावण का माह कहा जाता है. इस माह में विधिविधान से पूजा आदि करने से सिद्धि मिलती है.
द्वादशस्वपि मासेषु श्रावणो मेऽतिवल्लभ: । श्रवणार्हं यन्माहात्म्यं तेनासौ श्रवणो मत: ।।
श्रवणर्क्षं पौर्णमास्यां ततोऽपि श्रावण: स्मृत:। यस्य श्रवणमात्रेण सिद्धिद: श्रावणोऽप्यत: ।।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।