lakkma devi mandir 26 05 2019 1
धर्म दर्शन राशिफल

इस मंदिर में माता को चढ़ाई जाती है चप्पलों की माला sandal garland, पूरी होती है लोगों की मन्नतें

sandal garland : मंदिर को ​बहुत पवित्र स्थान माना जाता है, इसलिए जब भी लोग मंदिर जाते हैं, भगवान के लिए श्रद्धाभाव के साथ फूलों की माला और अन्य चढ़ावा ले जाते हैं। जूते-चप्पलों को हमेशा मंदिर के बाहर उतारा जाता है। चाहे ये जूते-चप्पल नए ही क्यों न हों, लेकिन इनका स्थान हमेशा मंदिर या पूजा के स्थान से बाहर होता है। sandal garland

lakkma devi mandir 26 05 2019 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे अनोखे मंदिर के बारे में बताएंगे, जहां भक्त भगवान को प्रसन्न करने के लिए चप्पलों की माला sandal garland लेकर जाते हैं और अपनी मन्नत मांगते हैं। हम बात कर रहे हैं कनार्टक के गुलबर्ग जिले में स्थित लकम्मा देवी के मंदिर की। यहां हर साल फुटवियर फेस्टिवल का आयोजन होता है, जिसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में भक्त यहां चप्पलों की माला लेकर आते हैं। जानिए इस अनोखे मंदिर से जुड़ी रोचक बातें…

कालाष्टमी Kalashtami पर कर लिए ये उपाय तो कभी पीछे मुड़कर नहीं देखोगे

दिवाली के छठे दिन होता है फेस्टिवल
फुटवियर फेस्टिवल का आयोजन हर साल दिवाली के छठे दिन किया जाता है। लोग इस फेस्टिवल का बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार करते हैं। इस दिन लोग यहां चप्पलों की माला लेकर आते हैं और माता के समक्ष अपनी मनोकामना रखते हैं। इसके बाद चप्पलों की माला को एक पेड़ पर टांगकर वहां से चले जाते हैं।

ये है मान्यता
लकम्मा देवी के भक्तों का मानना है कि चप्पल की माला चढ़ाने वालों की मातारानी सभी मुराद पूरी करती हैं। उनकी चढ़ाई चप्पलों को मातारानी रात में पहनकर घूमती हैं और बुरी शक्तियों से उनकी रक्षा करती हैं। ये भी माना जाता है कि यहां चप्पलें चढ़ाने से पैरों और घुटनों का दर्द हमेशा के लिए दूर हो जाता है।

बताया जाता है कि इस मंदिर में कभी बैलों की बलि माता रानी के समक्ष दी जाती थी। लेकिन जानवरों की बलि को रोकने के बाद इस फुटवियर फेस्टिवल की शुरुआत कर दी गई। फु​टवियर फेस्टिवल के दिन माता के भक्त यहां आकर मां को अपनी श्रद्धानुसार शाकाहारी और मांसाहारी भोजन का भोग भी लगाते हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged sandal garland
maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in