Untitled design 2021 07 24T101753.034 1
ज्योतिष जानकारी राशिफल सामुद्रिक शास्त्र

आंखों की पुतलियां भी बयां करती है आपका नेचर, जानिए कैसे : samudrik shastra

samudrik shastra : सामुद्रिक शास्त्र, ज्योतिष शास्त्र का ही एक अंग है। सामुद्रिक शास्त्र में मानव के अंगों से उसके नेचर या स्वभाव की पहचान किए जाने की जानकारी दी गई है। आप मानव के अंगों को देखकर आसानी से जान सकते हैं कि सामने वाला व्यक्ति किस नेचर का है।हाथ, पैर, चेहरे आंखें, कान, नाक, लंबाई, चौड़ाई आदि एक दूसरे से अलग होती है। ये बनावट का ये फर्क ही उन्हें एक दूसरे से भिन्न दर्शाता है।

Untitled design 2021 07 24T101753.034 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

samudrik shastra : सामुद्रिक शास्त्र में शरीर के प्रत्येक अंग की बनावट, रंग, रूप और आकार के हिसाब से उसके व्यक्तित्व और स्वभाव को लेकर तमाम बातें बाताई गईं हैं। सामुद्रिक शास्त्र में शारीरिक बनावट और शरीर पर मौजूद निशानों के आधार पर भविष्यवाणी की जाती है। यहां जानिए कि कैसे व्यक्ति की आंखों की पुतलियों को देखकर आप उसके स्वभाव के बारे में जान सकते हैं।

अगस्त माह 2021 के व्रत एवं त्योहार, यहां देखिए पूरी लिस्ट : festivals list

सबसे सामान्य होती है काली पुतली, सामुद्रिक शास्त्र के हिसाब से काली पुतली वाले लोग काफी जिम्मेदार माने जाते हैं। ये लोग काफी मेहनती और ईमानदार होते हैं। इन पर भरोसा किया जा सकता है क्योंकि ये अगर किसी से कोई वादा कर लें, तो उसे निभाने की हर संभव कोशिश करते हैं। ये लोग सच्चे प्रेमी साबित होते हैं।

हर कार्य में मिलेगी सफलता, यदि राशि के अनुसार पहनेंगे इस रंग के कपड़े

भूरी आंख वाले लोगों की मानसिक स्थिति काफी मजबूत होती है, लेकिन इन्हें चालाक माना जाता है। इनकी दिलचस्पी क्रिएटिव काम करने में होती है। ये लोग जहां भी जाते हैं आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं और काफी उत्साहित रहते हैं।

महिला के इस अंग पर है तिल तो होती है रोमांटिक, जाने और भी बहुत कुछ

नीली पुतली वाले लोगों को काफी भाग्यशाली माना जाता है। राजसी सुख ये अपनी किस्मत में साथ लेकर आते हैं। वैसे तो ये लोग स्वभाव से शांत होते हैं, लेकिन इन्हें लाइम लाइट में रहना काफी पसंद होता है, इसलिए ये दिखावा करना अच्छे से जानते हैं। ये लोग स्वभाव से दूसरों की मदद करने वाले होते हैं और आत्म सम्मान से कोई समझौता नहीं करते हैं।

एक पान का पत्ता भी बना सकता है आपके सभी बिगड़े काम ! Astro Tips

हरे रंग की पुतली बहुत दुर्लभ होती है। ऐसे लोगों को सामाजिक कार्यक्रमों, उत्सवों और आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना पसंद होता है। ये लोग आसानी से किसी का भी दिल जीत लेते हैं। लेकिन ये खुद से ज्यादा आगे किसी को नहीं देख पाते, इसलिए इनमें ईर्ष्या का भाव बहुत जल्दी आता है।

जिन लोगों के दांतों के बीच में होता है गैप, उनके पास होता है ये सब … 

ग्रे रंग की आंखों वाले लोगों की विश्लेषण क्षमता काफी अच्छी होती है। किसी भी चीज को ये बहुत अच्छे से समझते भी हैं और समझाते भी हैं, लेकिन ये लोग कान के कच्चे होते हैं। इसलिए किसी की भी बातों में आसानी से आ जाते हैं और कई बार अव्यवहारिक हो जाते हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in