x1080 1
राशिफल सामुद्रिक शास्त्र

चालाक और धोखेबाज होते हैं ऐसी आंखों वाले पुरुष, इनसे रहें बचकर : samudrik shastra

samudrik shastra : सामुद्रिक शास्‍त्र, भारतीय ज्योतिष का एक प्रमुख अंग है। इसके आधार पर विभिन्‍न अंगों की सरंचना को देख आप व्‍यक्ति के बारे में बता सकते हैं। किसी पुरुष की आंखों को देखकर उसके बारे में कैसे आंकलन किया जा सकता है। आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे किस तरह की आंख वाले व्यक्ति कैसे होते हैं और उनका नेचर कैसा होता है।

x1080 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

1- जिस पुरुष के नेत्र काले हो, वह धन-धान्य व वैभव से परिपूर्ण होते है। पीले नेत्रों वाला व्यक्ति माता व पिता के लिए कष्टकारी साबित होता है।

2- जिस व्यक्ति के नेत्र सफेद रहते हो, वह मनुष्य कभी-कभी हानि व कभी-कभी लाभ प्राप्त करने वाला होता है। ऐसे पुरूषों की पत्नियां काफी सुन्दर व भाग्यवान मानी जाती है।

3- जिस व्यक्ति के नेत्र भूरे रंग के हो, वह पुरूष चालाक, ठग एंव धोखेबाज होते है। ये यात्रायें काफी करते है। ये अपने स्वहित के लिए कुछ भी कर सकते है। भोजन के प्रति विशेष आकर्षित रहते है।

4- जिस पुरूष के नेत्र कांटेदार अथवा तीखे हो, वह मनुष्य समुद्र की यात्रा करने वाले होते है। ऐसे व्यक्ति गोताखोर, जल सेना आदि में कार्य करने वाले होते है। इनका व्यवसाय भी जल से सम्बन्धित ही होगा।

5- जिस पुरूष के नेत्र मोटे हो, वह व्यक्ति अधिक सेक्सी, विद्यावान व धनवान माना जाता है। ऐसे मनुष्यों को किसी कार्य में थोड़े से परिश्रम से ही सफलता मिल जाती है। इनकी पत्नी दुष्ट स्वभाव वाली होती है।

6- जिस पुरूष के नेत्र लाल रहते हो, वह मनुष्य क्रोधी, तेज-तर्रार व शूरवीर व किसी नायक के पद को प्राप्त करने वाला होता है।

फूल की खुशबू से संवार सकते हैं आप अपना बिगड़ा भाग्य : मिलेगा धन और मनचाही नौकरी

7- जिस पुरूष के नेत्र बहुत छोटे हो, वह मनुष्य चतुर होता एंव उसका जीवन गरीबी में व्यतीत होता है। ऐसे लोग सन्यासी भी हो जाते है। मंत्रों को कैसे पहचानें, कौन से मंत्र का किसमें होता है प्रयोग?

8- जिस पुरूष के नेत्र काफी बड़े हो, वह मनुष्य धैर्यशील व शान्त होता है। ऐसे मनुष्यों में नेतृत्व करने की गजब की प्रतिभा होती है। इनके मित्रों की संख्या भी अधिक होती है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in