Saharanpur : सिद्ध योग मठ अखाड़े का खुला ऐलान
Saharanpur : महामंडलेश्वर संत कमल किशोर की अध्यक्षता मे हुई सिद्ध योग मठ अखाड़े की महत्वपूर्ण बैठक में (Saharanpur) आज अखाड़े की तरफ से सभी सनातन धर्मी हिन्दुओं और सन्तों पर झूठे और गलत मुकदमों की नि:शुल्क पैरवी और पीड़ितों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। (Saharanpur)
Saharanpur : सिद्ध योग मठ अखाड़े की महत्वपूर्ण बैठक
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सन्त श्री कमलकिशोर महाराज ने बताया कि अखाड़े के आचार्यमंडलेश्वर बालयोगी अलखनाथ महाराज जी स्वयं वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और उनके द्वारा धर्म और देश हित में लिए गए इस फैसले से सत्य कहने पर झूठे और गलत तरीके से फंसाए गए धर्मरक्षकों का मनोबल बढ़ेगा। उन्हे हम इस धर्मयुद्ध मे अकेले होने का एहसास नहीं होने देंगे।
उन्होने कहा कि कालीचरण महाराज ने जो कुछ भी गांधी के बारे में कहा वो उनके विचारों की अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता है।यदि हिन्दू देवी-देवताओं और यहाँ तक कि भगवान राम और कृष्ण पर आपतिजनक भाषा में की गई टिप्पणियों को अभिव्यक्ति और विचारों की आज़ादी की संज्ञा दी जा सकती है,तो गांधी पर प्रकट किए गए विचारों को क्यों नहीं?
बहुत अचूक है अबीर का यह उपाय, आसानी से मिलेगी नौकरी
उन्होने अंग्रेजों द्वारा प्रयुक्त किए जाने वाले “डबल जीयोपार्डी” कानून की व्याख्या करते हुए करते हुए कहा कि एक बार किए गए गुनाहकी अलग-अलग जगहों पर रिपोर्ट लिखाकर कई बार सज़ा करना या करवाने की कोशिश करना संविधान के विपरीत है।एक रेकॉर्ड किए हुए वक्तव्य को एडिट करके आगे भेजने अथवा शेयर किए जाने पर ही उसकी प्रामाणिकता पर प्रश्न चिन्ह लग जाता है।
ऐसे मे कालीचरण महाराज के विरुद्ध दो राज्यों यथा छतीसगढ़ और महाराष्ट्र में एक ही धारा के अंतर्गत मुकदमे दर्ज़ किया जाना संविधान मे“डबल जीयोपार्डी” है,जो कि असंवैधानिक है।
सिद्ध योग मठ अखाड़ा भारतीय संविधान के अंतर्गत पीड़ित साधू संतों की निशुल्क कानूनी सहायता करने के लिए कटिबद्ध है। बैठक में हिमांशुजैन,धीरेन्द्र राठौर ,तेजपाल,अनीता,शीला कुमारी,नीना ढींगरा, दिव्य जैन,रामपाल शर्मा,विपिन शर्मा, हिम्मत सिंह ने भी अपने विचार प्रकट किए।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।