Rukmini Ashtami 2021 : धार्मिक मान्यताओं में पौष कृष्ण अष्टमी का खास महत्व है। मान्यता है कि द्वापर युग में इसी तिथि को देवी रुक्मिणी का जन्म हुआ था। इस बार रुक्मिणी अष्टमी 27 दिसंबर 2021 को मनाई जाएगी।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
शास्त्रों में रुक्मिणी जी को मां लक्ष्मी का अवतार माना गया है। इसके अलावा रुक्मिणी देवी श्रीकृष्ण की पटरानियों में से एक थीं। कहते हैं कि रुक्मिणी, राधा और भगवान कृष्ण का जन्म भी अष्टमी के दिन भी हुआ था।
रुक्मिणी अष्टमी धन-दौलत की चाहत रखने वालों के लिए भी खास है। इसके अलावा संतान-कामना की पूर्ति के लिए भी रुक्मिणी अष्टमी का व्रत विशेष माना जाता है।
आपके बारे में बहुत कुछ बताती है आपके नाखून की बनावट Nail Texture
रुक्मिणी अष्टमी व्रत पूजा विधि/Rukmini Ashtami 2021
रुक्मिणी अष्टमी के दिन सुबह सवेरे जागें। इसके बाद स्नान करके हाथ में पानी लेकर व्रत और पूजा का संकल्प लें। संकल्प के बाद किसी चौकी या साफ जगह पर देवी रुक्मिणी और भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति या तस्वीर लगाएं।
पूजा के दौरान दक्षिणावर्ती शंख में जल भर कर अभिषेक करें। पूजा में श्रीकृष्ण को पीला और देवी को लाल वस्त्र अर्पित करना शुभ होता है।
भगवान श्रीकृष्ण को कुमकुम का तिलक अर्पित करें। साथ ही देवी रुक्मिणी को लाल रंग का सिंदूर चढ़ाएं। इसके बाद इन्हें फूल, इंत्र और हल्दी अर्पित करें। भोग के लिए खीर बनाएं। खीर में तुलसी के पत्ते डालकर भगवान को भोग अर्पित करें।
इसके बाद घी का दीया जलाएं और कर्पूर की आरती करें। शाम के वक्त फिर आरती करें और इसके बाद फलाहार करें। अगले दिन व्रत का पारण करें।
Peacoce Feather : बहुत जल्दी बनेंगे धनवान, घर में इस जगह रखें मोर पंख
रुक्मिणी अष्टमी व्रत महत्व Rukmini Ashtami 2021
रुक्मिणी अष्टमी व्रत रुक्मिणी देवी की पूजा से धन-दौलत में वृद्धि होती है। साथ ही शादीशुदा जिंदगी में सुख-शांति बढ़ती है।
इसके अलावा इस व्रत को संतान प्राप्ति के लिए भी किया जाता है। इसके अलावा रुक्मिणी अष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण के साथ रुक्मिणी देवी की पूजा से जीवन में सभी सुख मिलते हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।