Remove unemployment : बेरोजगारी की इस समस्या के निराकरण के लिए कुछ आसान ज्योतिषीय उपाय किए जा सकते हैं। इन उपायों पर विश्वास रखना बहुत जरूरी है। ये उपाय बहुत ही आसान हैं। जानिए इन उपायों के बारे में…
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
1. सूखा नारियल आधा काट लें। उसके एक हिस्स में घी और शक्कर भर लें। अब इसे ले जाकर किसी पीपल के पेड़ के नीचे गाढ़ दें। इस बात का ध्यान रखें कि ये उपाय करते समय कोई आपको देखे नहीं। घर आकर हाथ-पैर धोएं और भगवान से मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करें।
2. किसी अमावस्या की रात को एक नींबू लेकर चौराहे पर जाएं और उसके चार टुकड़़े काटकर चारों दिशाओं में फेंक दें। ये उपाय करने के बाद तुरंत अपने घर आ जाएं। ये उपाय भी अनटोका किया जाना चाहिए। लौटते समय पीछे मुड़कर न देखें। घर आकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर को, इन राशियों पर पड़ेगा शुभ-अशुभ प्रभाव Solar eclipse 2021
3. किसी शुभ दिन या शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को एक ताला खरीदकर किसी मंदिर में दान कर दें। जब भी कोई उस ताले को खोलेगा आपकी किस्मत का ताला भी खुल जाएगा और आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा। इस उपाय से आपकी हर मनोकामना पूरी हो सकती है।
4. किसी बुधवार को समीप स्थित किसी गणेश मंदिर में जाएं और अपनी मनोकामना बोलकर उल्टा स्वास्तिक बना दें। जब आपकी मनोकामना पूरी हो जाए तो वापस जाकर सीधा स्वास्तिक बना दें।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।